
Wasim Akram
इस समय DP World International League T20 खेला जा रहा है जिसमें दुनिया भर से कई खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने CricTracker से एक्स्क्लूसिव बातचीत के दौरान सुपर सब्स्टिट्यूट या इम्पैक्ट प्लेयर पर अपने कुछ विचार रखे हैं।
सुपर सब्स्टिट्यूट या इम्पैक्ट प्लेयर सही है या नहीं?
वसीम अकरम से सवाल पूछा गया कि वह क्रिकेट को अब कैसे देखते हैं, क्योंकि अब आईपीएल जैसी बड़ी लीग में सुपर सब्स्टिट्यूट जैसे नियम आ गए हैं और उसे देख हर लीग सुपर सब्स्टिट्यूट या इम्पैक्ट प्लेयर का विक्लप चुन रही है। ऐसे में यह कितना सही है और इसका क्रिकेट पर क्या असर पड़ेगा। इसपर वसीम अकरम ने कहा:
“देखिए क्रिकेट को और बड़ा बनाने और साथ ही उसे एक प्रसिद्ध गेम बनाने के लिए उसे आसान करना पड़ेगा। मेरा यह सुझाव है कि अगर जर्मनी और अमेरिका जैसे देशों में क्रिकेट को बड़ा करना है कि तो इसे सिम्प्लीफ़ाई करें। 11 प्लेयर हैं तो 11 खेलेंगे। अगर आप सुपर सब्स्टिट्यूट या इम्पैक्ट प्लेयर रखते हैं तो फिर ऑल राउंडर का रोल ही खत्म हो जाता है। जो सही नहीं है।
ऑल राउंडर टीम का अहम हिस्सा हैं- वसीम अकरम
इसपर वसीम अकरम ने कहा, “ऑल राउंडर भी टीम का एक हिस्सा है, या यूं कहें कि अहम हिस्सा है। चाहें वह टेस्ट क्रिकेट हो, वनडे क्रिकेट हो या टी20 हो।”