

भारतीय महिला टीम ने आज आईसीसी विमेंस विश्व कप 2025 का अपना चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। भारतीय दल की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शतकीय साझेदारी निभाई (155 रन) और टीम को सुदृढ़ शुरुआत प्रदान की।
सभी खिलाड़ियों ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और 43वें ओवर में ही 300 का स्कोर छू लिया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी और नियंत्रण के चलते भारतीय दल ने 300 का आँकड़ा पार करने के बाद मात्र 30 रन बनाते हुए 6 विकेट गँवा दिए। अन्नाबेल सदरलैंड की उत्कृष्ट गेंदबाज़ी के कारण ही यह मुमकिन हो पाया। सदरलैंड ने अपने 9.5 ओवरों में केवल 40 रन देते हुए पाँच बहुमूल्य विकेट झटके, जिसमें प्रतिका, जेमिमा और ऋचा घोष जैसी विकेटें शामिल हैं।
चेज़ करते हुए हीली ने जड़ा बेमिसाल शतक
पहली पारी के अंत में अच्छी गेंदबाज़ी करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के समक्ष 331 रनों का एक बड़ा लक्ष्य था। बल्लेबाज़ी की शुरुआत करने उतरीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली और फ़ेबे लिचफील्ड ने आक्रामक शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान के 80 रन बोर्ड पर दर्ज किए।
फ़ेबे लिचफील्ड के आउट होने के बाद भी टीम ने अपना संयम बनाए रखा और रन-गति को कम न होने दिया। हीली के साथ एलिस पैरी ने छोटी सी साझेदारी की, परंतु हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण उन्हें रिटायर आउट होना पड़ा। नल्लापु रेड्डी चरनी और दीप्ति शर्मा ने भारतीय टीम के लिए नियंत्रित गेंदबाज़ी की, जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को लगातार दो विकेट जाने के उपरांत थोड़ी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा।
परंतु कप्तान हीली ने एक ओर को पकड़े रखा और रन गति में ज़रा भी कमी नहीं आने दी। अंत में एशले गार्डनर और एलिस पैरी की महत्वपूर्ण पारियों की वजह से मैच का रुख पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ मोड़ दिया। 48.5 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 6 रनों की आवश्यकता थी और पैरी ने यह कार्य लॉन्ग ऑन की दिशा में एक बेहतरीन छक्के की मदद से कर दिखाया।
इस मैच में तीन विकेट से जीत सुनिश्चित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रतियोगिता में अपने पहले चारों मुकाबले जीत लिए हैं। इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने पॉइंट्स टेबल के शिखर पर अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
IPL 2026 Auction: इन दो टीमों ने अनुभवी मोहम्मद शमी को खरीदने में दिखाई दिलचस्पी
13 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 13 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IND vs SA 2025: टेम्बा बावुमा ने पहले टेस्ट के पूर्व इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जमकर सराहना की

