
भारत के युवा तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम T20I में अपनी रिकॉर्ड तोड़ पारी के बाद ICC T20I रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। 24 वर्षीय बाएं हाथ के खिलाड़ी ने केवल 54 गेंदों पर 135 रन बनाए, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भारतीय मेंस प्लेयर द्वारा बनाया गया हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर है।
अभिषेक की इस विस्फोटक पारी ने उन्हें आईसीसी रैंकिंग में 38 पायदान का फायदा करवाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया, वह ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड से सिर्फ 26 रेटिंग अंक पीछे हैं, जो टॉप पर बने हुए हैं। वह नंबर-40 से सीधे नंबर-2 रन बन गए हैं। उन्होंने बल्लेबाजों की सूची में 38 स्थान की छलांग लगाई है। अभिषेक के खाते में फिलहाल 829 रेटिंग अंक हैं।
ICC T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन-तीन भारतीय हैं मौजूद
ICC T20I टॉप 10 बैटिंग रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज हैं। तिलक वर्मा (803) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (738) क्रमश: तीसरे और पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं। दोनों को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। तिलक एक मैच को छोड़कर किसी में कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके। सूर्या पूरी सीरीज में प्लॉप रहे। इंग्लैंड के फिल साल्ट (798) चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी टी20 में अर्धशतक जमाया था।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (729) छठे और पाकिस्तान के बाबर आजम (712) सातवें स्थान पर हैं। हार्दिक पांड्या (पांच पायदान ऊपर 51वेंपर) और शिवम दुबे (38 पायदान ऊपर 58वें पर) को लाभ हुआ।
वहीं, टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के ‘मिस्टी स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती बादशाहत छीनने की दहलीज पर पहुंच गए हैं। वह तीन स्थान के फायदे के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। उनके 705 रेटिंग अंक हैं। चक्रवर्ती ने इंग्लैंड टी20 सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया।