
MS Dhoni (Photo Source: X)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के लिए 7 टीमों का स्क्वॉड सामने आ चुका है लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। वहीं, इसी बीच अब चैंपियंस ट्रॉफी का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें टीम इंडिया के सबसे सफल और पूर्व कप्तान एमएस धोनी दिखाई नजर आ रहे हैं।
ICC ने जारी किया Champions Trophy 2025 का प्रोमो
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के प्रोमोशनल वीडियो में एमएस धोनी बर्फीले पहाड़ों पर दिख रहे हैं। इसमें धोनी खुद को कूल करने के लिए बहुत सारी बर्फ का इस्तेमाल करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान धोनी को कहते हुए सुना जा सकता था कि “जब कैप्टन था तो कूल रहना आसान था लेकिन फैन बनकर चैंपियंस ट्रॉफी को देखना नहीं।” धोनी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Captain Cool on the field 😌
Captain Cool as a fan 🥵With every match do-or-die in the #ChampionsTrophy, even @msdhoni needs a DRS (Dhoni Refrigeration System) to beat the heat! 👊
📺 #ChampionsTrophyOnJioStar STARTS WED, 19 FEB 2025! | #CaptainNotSoCool pic.twitter.com/nv1XXZoHht
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 29, 2025
आपको बता दें कि, ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल के बाद हो रहा है। साल 2017 में आखिरी बार ये टूर्नामेंट खेला गया था। इस दौरान पाकिस्तान ने फाइनल में भारतीय टीम को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था। इसके अलावा टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को एमएस धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरु 20 फरवरी से करेगी। भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी।