
(Image Credit- Instagram)
आज फैन्स Hardik Pandya को देश का हीरो बता रहे हैं, जिस वानखेड़े में पांड्या को Troll किया गया था वहां उन्हें दिल खोलकर प्यार दिया गया। इस बीच अब हार्दिक के भाई यानी की क्रुणाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी ज्यादा इमोशनल है और क्रुणाल ने अपने भाई के लिए कैप्शन में काफी कुछ लिखा है।
Krunal Pandya खुद कब खेले थे टीम इंडिया से आखिरी बार?
एक समय ऐसा था जब Krunal Pandya और Hardik Pandya टीम इंडिया के लिए साथ में क्रिकेट खेलते थे, लेकिन फिर क्रुणाल की टीम से ऐसी छुट्टी हुई की वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी ही नहीं कर पाए। वैसे क्रुणाल ने अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला, जब टीम इंडिया लंका दौरे पर गई थी। दूसरी ओर IPL में ये खिलाड़ी LSG टीम से खेलता है और उससे पहले MI टीम का हिस्सा था।
Hardik Pandya के लिए बहुत इमोशनल हो गए थे Krunal Pandya
*Krunal Pandya ने भाई Hardik Pandya के लिए खास पोस्ट किया शेयर।
*पोस्ट में हार्दिक की कुछ नई और पुरानी तस्वीरें हैं, साथ ही एक वीडियो भी है।
*वीडियो में क्रुणाल टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोते नजर आ रहे हैं।
*कैप्शन में क्रुणाल ने भाई हार्दिक के मुश्किल समय को लेकर काफी कुछ लिखा है।
Krunal Pandya ने Hardik Pandya के लिए ये पोस्ट शेयर किया है
A post shared by Krunal Himanshu Pandya (@krunalpandya_official)
लंबे समय बाद हार्दिक मिले अपने बेटे से
दूसरी ओर हार्दिक पांड्या लंबे समय बाद अपने बेटे से मिले, साथ ही उन्होंने अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की। लेकिन इस दौरान हार्दिक की वाइफ नताशा मौजूद नहीं थी, जिसके बाद दोनों की तलाक की खबरों ने फिर से जोर पकड़ लिया है। साथ ही टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद नताशा ने टीम और हार्दिक के लिए सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया है, जिससे फैन्स काफी ज्यादा ही हैरान हैं अब।
बेटे के साथ हार्दिक की कुछ खास तस्वीरें
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)