
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
एक समय आया था जब Hardik Pandya को सोशल मीडिया और मैदान पर खूब Troll किया गया था, लेकिन अब इस खिलाड़ी के लिए चीजें बदल गई हैं। जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से हार्दिक को काफी प्यार मिल रहा है, इस बीच पांड्या ने एक ऐसा जेस्चर कर दिया है जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है।
टी20 सीरीज में Hardik Pandya का प्रदर्शन कैसा रहा था?
हाल ही में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसे भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम किया था। इस दौरान Hardik Pandya ने सभी 5 मैच खेले थे, साथ ही उन्होंने 112 रन बनाए थे और एक अर्धशतक लगाया था। तो गेंदबाजी में उनके खाते में 5 विकेट आए थे। अब वो इंग्लैंड टीम के खिलाफ आपको वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
Hardik Pandya के इस जेस्चर ने सभी का दिल जीत लिया
*Hardik Pandya का एयरपोर्ट से एक वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*जहां वीडियो में हार्दिक एयरपोर्ट के अंदर एंंट्री लेते हुए नजर आ रहे थे।
*इस दौरान हार्दिक ने CISF के जवान को किया सलाम, फिर मिलाया हाथ।
*पांड्या का ये जेस्चर फैन्स को आया काफी पसंद, जमकर की उनकी तारीफ।
ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है Hardik Pandya का
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
पांड्या के इस खास पोस्ट पर भी एक नजर डाल लेते हैं
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)
साल 2024 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था हार्दिक के लिए
जी हां, साल 2024 में हार्दिक के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था, जहां पहले MI की कप्तानी मिलने पर फैन्स ने उनको गालियां दी थी और फिर MI टीम का प्रदर्शन भी सुपर फ्लॉप रहा था। लेकिन फिर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, तो रोहित के बाद हार्दिक की जगह SKY को टी20 टीम का कप्तान बना दिया था गया था। साथ ही साल 2024 में हार्दिक नताशा से भी अलग हो गए थे, वहीं जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीती थी तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान पर फूट-फूटकर रोने लगे थे।