Skip to main content

ताजा खबर

ENG vs IND 2025: “शुभमन गिल के कोहली जैसे ‘आक्रामक अंदाज’ से इंग्लैंड को हुआ फायदा”- मोईन अली

ENG vs IND 2025: “शुभमन गिल के कोहली जैसे ‘आक्रामक अंदाज’ से इंग्लैंड को हुआ फायदा”- मोईन अली

Moeen Ali and Shubman Gill (image via X)

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली के अनुसार, लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान शुभमन गिल का मैदान पर आक्रामक अंदाज, विराट कोहली की जबरदस्त ऊर्जा से मिलता-जुलता था और शायद अनजाने में ही इंग्लैंड टीम का एक और बीस्ट मोड सामने आया। मोईन का मानना है कि गिल की रणनीति की वजह से ही इंग्लैंड मैच में मजबूत वापसी कर पाया।

गिल इस सीरीज में भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, उन्होंने हेडिंग्ले में शतक जड़ा और उसके बाद बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड तोड़ शतक और दोहरा शतक जड़ा – यह मैच भारत ने 336 रनों से आसानी से जीत लिया। हालांकि, लॉर्ड्स में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, और क्रॉली और बेन डकेट के साथ उनकी बहस भी हुई।

“मेरा मानना है कि यह ठीक है। मुझे लगता है कि वह मुकाबले के लिए प्रतिस्पर्धी बनने की कोशिश कर रहे हैं और विराट से काफी मिलते-जुलते हैं, मुझे लगता है कि यह ठीक है। लेकिन, जाहिर है कि दूसरी टीम ने जो किया है, मुझे लगता है कि आपने वास्तव में इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने लाया है,” मोइन अली ने जीएसएल में खेलते हुए कहा।

उन्होंने आगे कहा, “और मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड की एक अलग टीम है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को दिखा दिया है कि सीरीज जीतने के लिए जरूरी है। मुझे नहीं पता कि इसकी आलोचना क्यों हो रही है।” गिल लगातार रन बना रहे हैं और तीन टेस्ट मैचों में 600 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। हालांकि, तीसरे मैच में वह सिर्फ 16 और 6 रन ही बना पाए, लेकिन लीड्स और एजबेस्टन में खेले गए पिछले दो मैच उनके लिए यादगार रहे।

मोईन ने जडेजा और कुलदीप को लेकर कही ये बड़ी बात

मोईन ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी की तारीफ की। “वह सालों से ऐसा कर रहे हैं और टीम में अपनी भूमिका जानते हैं। उन्होंने गेंद से तो कमाल नहीं दिखाया है, क्योंकि हम सब जानते हैं की इस सीरीज में अभी तक किस तरह की पिच मिली हैं।”

मोईन कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते हैं। “कुलदीप को शामिल किया जाना चाहिए, लेकिन किसकी जगह? वाशिंगटन सुंदर ने अच्छी गेंदबाजी की और जडेजा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है।”

আরো ताजा खबर

7 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA: यशस्वी-कोहली के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, तीसरे वनडे में दर्ज की 9 विकेट से जीत यशस्वी जायसवाल ने...

IND vs SA: यशस्वी-कोहली के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, तीसरे वनडे में दर्ज की 9 विकेट से जीत

IND vs SA 3rd ODI (image via BCCI/X) यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला वनडे शतक लगाया, जबकि विराट कोहली ने अपना 76वां वनडे अर्धशतक लगाया, जिससे भारत ने विशाखापत्तनम में...

38 साल की उम्र में 18 साल के खिलाड़ी की तरह फील्डिंग करते हुए नजर रोहित शर्मा, वायरल हुई वीडियो 

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कमाल...

IND v SA: तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बने यशस्वी जायसवाल

IND vs SA: Yashasvi Jaiswal (image via BCCI/X) यशस्वी जायसवाल ने शनिवार को अपना पहला वनडे शतक और अपने इंटरनेशनल करियर का कुल नौवां शतक बनाया। जायसवाल ने 111 गेंदों...