
Ajinkya Rahane and Indian Test Team (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल से चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में एक खास बदलाव करने का आग्रह किया है। पांच मैचों की सीरीज में भारत के 2-1 से पिछड़ने के बाद रहाणे ने टीम में एक अतिरिक्त विशेषज्ञ गेंदबाज को शामिल करने की जरुरत बताई है। बता दें कि, अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड में आयोजित तेंदुलकर- एंडरसन ट्रॉफी दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं।
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में, भारत ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को तेज गेंदबाजी की अगुवाई के लिए उतारा था। जबकि, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी ऑलराउंडर के रूप में खेले।
रहाणे का मानना है कि, एक और गेंदबाज को शामिल करने से 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में भारत की जीत का प्रतिशत बढ़ सकता है।
’20 विकेट लेकर टेस्ट मैच या टेस्ट सीरीज जीतते हैं आप’
रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “हम सभी जानते हैं कि, चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है। रन बनाना आसान नहीं होता और इंग्लैंड ने वाकई अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन, मुझे लगता है कि भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका खो दिया, और साथ ही मुझे लगता है कि, अगले मैच में टीम मैनेजमेंट को एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करना चाहिए। क्योंकि, आप 20 विकेट लेकर टेस्ट मैच या टेस्ट सीरीज जीत सकते हैं,”
गौरतलब है कि, भारतीय कोच गौतम गंभीर की ऑलराउंडरों को प्राथमिकता देने की उनकी रणनीति जगजाहिर है। लेकिन, तीसरे टेस्ट के बाद रेड्डी को टीम से बाहर किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो टीम मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए स्पिनर कुलदीप यादव को लाने पर विचार कर सकती है।
वहीं, इग्लिश कप्तान द्वारा मैदान में किये गए उनके प्रयासों, खासकर गेंद के साथ किए गए उनके प्रदर्शन पर, अजिंक्य रहाणे ने उनकी तारीफ की।
सामूहिक प्रयासों ने इंग्लैंड को जिताया लॉर्ड्स टेस्ट
रहाणे ने कहा, “फील्डर के लिए आराम से बैठना बहुत आसान है। जब आपको लगता है कि लंच से पहले सिर्फ दो या तीन गेंदें बची हैं, तो आप आसानी से आराम से बैठ सकते हैं। लेकिन, गेंद के प्रति उनका रवैया, उनकी तीव्रता और रन आउट करना, यही वो चीज थी जिससे मुझे लगा कि, इंग्लैंड खेल में आ गया।”
उन्होंने आगे कहा, “टेस्ट क्रिकेट में आप यही देखना चाहते हैं कि, सभी 11 फील्डर एक साथ आकर टेस्ट मैच जीतने की कोशिश करें।”
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

