(Photo Source: X/Twitter)
भारतीय टीम को इस महीने 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उस सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले चरण के प्रदर्शन को देखने के बाद अगले हफ्ते में हो सकती है। लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय स्टार प्लेयर्स ने कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है।
दरअसल, भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलकर खुद को रेड बॉल फॉर्मेट के लिए तैयार करेंगे। लेकिन दलीप ट्रॉफी के पहले ही राउंड में कई भारतीय प्लेयर्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक कई खिलाड़ी इस दौरान बल्ले से चमक नहीं बिखेर पाए।
Duleep Trophy 2024: पहले दिन बल्ले से फ्लॉप रहे टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स
यशस्वी जायसवाल
इंडिया बी के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में 59 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से मात्र 30 ही रन बना पाए। उन्हें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पवेलियन की राह दिखाई। उन्हें इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली थी, ऐसा लग रह था कि वो एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा करने में वो नाकाम रहे।
सरफराज अहमद
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में जगह बनाने वाले सरफराज खान भी आज फेल रहे। सरफराज भी इंडिया बी का हिस्सा हैं और वह इंडिया ए के खिलाफ 35 गेंदों पर 9 ही रन बना सके। उन्हें आवेश खान ने LBW किया। ऐसे में आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में उन्हें जगह मिलती है या नहीं ये देखने लायक बात होगी। अभी उनसे पहले ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में वापसी के लिए तैयार है।
ऋषभ पंत
इंडिया बी के एक और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी टीम और भारतीय फैंस को निराश किया। कार एक्सीडेंट के बाद पंत अभी तक टी-20 और वनडे खेलते हुए दिखे हैं, लेकिन टेस्ट में उनकी वापसी नहीं हो पाई है। पंत इंडिया ए के खिलाफ 10 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 7 रन ही बना पाए। उन्हें आकाशदीप ने अपना शिकार बनाया। ऐसे में रोहित शर्मा चाहेंगे कि पंत बांग्लादेश सीरीज से पहले फॉर्म में वापसी करे।
श्रेयस अय्यर
एक और बल्लेबाज जो आज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे वो हैं श्रेयस अय्यर। टेस्ट टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सभी को निराश किया। वह इंडिया डी के कप्तान हैं। अय्यर 9 के निजी स्कोर पर विजय कुमार का शिकार बने। इस प्रदर्शन के बाद भारत की टेस्ट टीम में उनकी वापसी हो पाएगी या नहीं यह कह पाना अभी काफी मुश्किल है।
Beta
Beta feature