
Virat Kohli and Anushka Sharma. (Image Source: X)
भारत को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ देने वाली हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से क्रिकेट खेला, पूरे देश को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा की सेना इस साल भारत के 12 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे का अंत करेगी।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल कर अपना छटवां खिताब जीता। आपको बता दें, इस फाइनल मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 63 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी।
एक बार फिर नाजुक समय पर Virat Kohli की ढाल बनी Anushka Sharma
इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद सिराज कोई अपने आंसू नहीं रोक पाए। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बुरी तरह से टूट गए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी जीत पर बधाई देने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम के लिए रवाना हुए।
इसके बाद विराट कोहली स्टैंड में बैठी अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से मिलने पहुंचे। किंग कोहली भी भारत की इस हार से काफी टूट गए थे और उनकी वाइफ ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ने की कोशिश की।
भारत की हार के बाद टूट गए हैं किंग कोहली
यहां पढ़िए: अहमदाबाद स्टेडियम में आया आंसुओं का सैलाब, Team India की हार पर फूट-फूटकर रोने लगे फैंस
विराट कोहली (Virat Kohli) जिस तरह से सिथिल नजर आ रहे थे, उससे साफ दिख रहा था कि वह टूट कर बिखर चुके हैं, और तभी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने उनकी ढाल बनकर उन्हें संभाला। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के विराट कोहली (Virat Kohli) को गले लगाने का मोमेंट कैमरे में कैद हो गया और अब इसकी तस्वीरें पूरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
फैंस इस तस्वीर और कपल पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। इस तस्वीर ने बिना कुछ कहे भी काफी कुछ बयां कर दिया और यह पल फैंस के दिल को छू गया है।
Virat Kohli hugged Anushka Sharma after the World Cup final lose.
– He is Heartbroken…!!!!!! 💔 pic.twitter.com/m7t79l0QOX
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 19, 2023