
Champions Trophy Ticket (Source X)
Champions Trophy Ticket। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान (Pakistan) और दुबई में शुरू होने जा रहा है। 29 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान एक बार फिर आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा।
हालांकि, सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी, जबकि बाकी मैच पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित किए जाएंगे। स्टेडियमों की तैयारी को लेकर कुछ संदेह था, लेकिन टूर्नामेंट को लेकर फैंस की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है।
लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन
सोमवार, 3 फरवरी को लाहौर में टिकट बिक्री शुरू होते ही बड़ी संख्या में फैंस टिकट खरीदने के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान लंबी कतारें देखी गईं, जिसमें लोग घंटों तक इंतजार करते नजर आए। पत्रकार क़ादिर ख्वाजा (Samaatv) ने इस नजारे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया। उन्होंने लिखा:
“लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है, और क्रिकेट फैंस दो घंटे से अधिक समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वाह वाह, क्या दीवानगी है।”
देखें वीडियो: Pakistani Fans Waiting in Queue for Champions Trophy Ticket
The physical sale of tickets for the Champions Trophy matches in Lahore has started, and cricket fans have been waiting for over two hours to get their tickets.
Wow wow just wow what a craze ❤️#ChampionsTrophy #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/YYoVhqc85C— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) February 3, 2025
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) February 3, 2025
पाकिस्तान है चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन
पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन के रूप में उतरेगी। 2017 में हुए पिछले संस्करण में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में 180 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान संभालेंगे, जो पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में कप्तानी करेंगे।
Champions Trophy Group A में होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला
पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसे अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ मुकाबला करना होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कराची में खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी। क्रिकेट प्रेमियों की दीवानगी और बढ़ती उम्मीदों के साथ, यह टूर्नामेंट बेहद रोमांचक होने वाला है।