
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला ये ग्रुप स्टेज का ये मुकाबला टूर्नामेंट के फाइनल से भी बड़ा मुकाबला है। इस महामुकाबले के लिए टिकट मिलना ही फैंस के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब फैंस टिकट खरीदने के इंतजार में करीब डेढ़ घंटे में वेबसाइट पर अपनी बारी का इंतजार करते रह गए, तब तक सारी टिकटें सोल्ड हो गईं। इस हाई-वोल्टेज मैच की टिकट डिमांड हमेशा की तरह सबसे ज्यादा है।
Champions Trophy: IND vs PAK मैच के लिए लाखों फैंस टिकट के लिए लगे रहे लाइन में
तमाम फैंस ने धैर्यपूर्वक लगभग एक घंटे तक कतार में खड़े होकर देखा कि, भारत-पाकिस्तान मैच के लिए लगभग सभी श्रेणियों के टिकट बिक चुके हैं, जिसमें 2000 दिरहम प्लेटिनम और 5000 दिरहम ग्रैंड लाउंज सेक्शन भी शामिल हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25 हजार फैंस एक साथ मैच देख सकते हैं, इसलिए टिकटों की होड़ ने मैच की अपार लोकप्रियता और महत्व को उजागर किया।
आपको बता दें कि अभी सिर्फ ग्रुप स्टेज मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हुई है। फाइनल के टिकट 5 मार्च को लाहौर, पाकिस्तान में दूसरे सेमीफाइनल के बाद ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। यह देरी टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल के कारण हुई है। इसके तहत भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भी दुबई में ही खेला जाएगा, भले ही भारत इसमें पहुंचे या नहीं। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचने और जीतने में कामयाब रहा तो फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा।