Skip to main content

ताजा खबर

BGT 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने की विराट कोहली की प्रशंसा, दोनों के बीच ‘मसालेदार’ बातचीत का वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Team India Meets Australia PM Anthony Albanese (Pic Source-X)

आज यानी 28 नवंबर को इंडियन क्रिकेट टीम की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ से पार्लियामेंट हाउस (Parliament House) कैनबरा में हुई। बता दें कि, इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था।

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात कर रहे हैं। इसके बाद रोहित शर्मा ने एंथनी अल्बानीज़ को टीम के बाकी खिलाड़ियों से मुलाकात करवाई। जसप्रीत बुमराह से मिलने के बाद एंथनी अल्बानीज़ ने विराट कोहली से मुलाकात की।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से हाथ मिलाया। इसके बाद एंथनी अल्बानीज़ ने भारतीय खिलाड़ी से कहा, ‘पर्थ में काफी अच्छा शतक जड़ा। उस समय हम ज्यादा परेशान नहीं थे।’ इस पर विराट कोहली ने जवाब दिया, ‘हमेशा थोड़ा मसाला डालना जरूरी है।’ एंथनी अल्बानीज़ ने इसका हंसते हुए जवाब दिया, ‘हां, भारत आप जानते हैं।’

यहां देखें वीडियो:

Australian Prime Minister Anthony Albanese meets the Indian Cricket Team at Parliament House, chatting with Jasprit Bumrah and Virat Kohli. #ausvind #BGT2024@SBSNews pic.twitter.com/iyPJINCR7R

— Naveen Razik (@naveenjrazik) November 28, 2024

विराट कोहली से मिलने के बाद रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा से भी मुलाकात करवाई। सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ से मिलकर काफी खुश दिख रहे थे।

बता दें कि, एंथनी अल्बानीज़ पीएम मोदी के अच्छे दोस्त हैं। उनके पीएम बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं। एंथनी अल्बानीज़ की बात करें तो इनका दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से भी खास नाता है। दरअसल, साल 2018 में जब एंथनी अल्बानीज़ पीएम नहीं थे तो वो इंडिया आए थे।

उन्होंने 30 साल बाद राजधानी दिल्ली में कदम रखा था। एंथनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अकेले ही बिना सुरक्षा के अक्षरधाम चले गए थे। उन्होंने दिल्ली मेट्रो से अक्षरधाम मंदिर तक का सफर तय किया। एंथनी अक्षरधाम मंदिर को देख उसके मुरीद हो गए और उन्होंने वहां के लोगों की काफी तारीफ की। उनके मुताबिक भारतीय लोग काफी ज्यादा सम्मान देते हैं जो कि एंथनी को काफी पसंद आया।

Indian Cricket team meets Prime Minister of Australia Anthony Albanese, ahead of the friendly match against PM’s XI team at Manuka Oval this week.

( Source: PM Anthony Albanese/ X) pic.twitter.com/NlEX0olOh7

— ANI (@ANI) November 28, 2024

टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेलना है, जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही है। इस मैच को भी टीम इंडिया अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

আরো ताजा खबर

BGT 2024-25: संजय मांजरेकर को लगता है कि दूसरे मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ही ओपनिंग करनी चाहिए

Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)भारतीय टीम इस समय पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच पर्थ के...

मेरे पर्सनल डॉक्टर को यकीन ही नहीं हुआ कि मैं विराट कोहली से मिल रहा हूं: ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज

Anthony Albanese And Virat Kohli (Pic Source-X)ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की थी। यही नहीं उन्हें विराट कोहली के...

‘कोहली की तरह, वह फ्रंटफुट पर आउट होना चाह रहे थे’ एडिलेड टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 

Rohit Sharma (Photo Source: X)भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पर्थ में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच...

Pink Ball टेस्ट के लिए Team India की क्या होनी चाहिए गेंदबाजी लाइन अप, दिग्गजों ने दी अपनी राय

(Photo Source: Instagram)Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 तारीख से शुरू होगा, जहां ये मैच डे-नाइट होगा और Pink Ball से खेला जाएगा। वहीं इस मैच...