Mohammed Siraj (Pic SOurce-X)
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान मोहम्मद सिराज ने जैसे ही शानदार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट किया वैसे ही उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आक्रामक सेंड-ऑफ देते हुए देखा गया।
बता दें कि, एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहतरीन खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 14 चौके और चार छक्कों की मदद से 140 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान हेड ने टीम इंडिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड का विकेट ऑस्ट्रेलिया की पारी के 82वें ओवर में झटका। जैसे ही सिराज ने यह विकेट अपने नाम किया उन्हें हेड को गुस्से में Send-Off देते हुए देखा गया। एडिलेड में मैच देखने आए हुए दर्शक सिराज के इस व्यवहार से नाखुश दिखे और इसके बाद उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज के लिए Boo करते हुए देखा गया।
यह रही वीडियो:
The end of a sensational innings! 🗣️#AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
मैच की बात की जाए तो ट्रेविस हेड की शतकीय पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 337 रन बनाए। हेड के अलावा मेजबान की ओर से मार्नस लाबुशेन ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 64 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने चार-चार विकेट झटके जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। फिलहाल टीम इंडिया दूसरी पारी में भी काफी खराब स्थिति में है और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में दबाव बनाया हुआ है। टीम इंडिया को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो उन्हें यहां से एक बड़ी साझेदारी करनी बेहद जरूरी है। फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है।