
Beth Mooney (Pic Source-X)
ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी (Beth Mooney) ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे एकमात्र एशेज टेस्ट में इतिहास रच दिया। मूनी ने शानदार 106 रनों की पारी खेलकर न केवल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक भी जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 170 रनों के जवाब में 438 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान मूनी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया और इसके साथ ही तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बन गईं।
मूनी का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
बेथ मूनी अब उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20—तीनों प्रारूपों में शतक लगाए हैं। मूनी के नाम वनडे में 3 और टी20 में 2 शतक पहले से ही दर्ज थे। उन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक लगाया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें अपना पहला टी20 शतक मिला था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक केवल तीन पुरुष खिलाड़ी—शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी
बेथ मूनी यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले इंग्लैंड की हीथर नाइट (Heather Knight), टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) और दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) यह कारनामा कर चुकी हैं।
विमेंस एशेज पर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया ने इस समय चल रही विमेंस एशेज में अपना दबदबा बना रखा है। टीम लगातार छह मैच जीत चुकी है। उन्होंने तीनों वनडे मैच जीतकर इंग्लैंड को क्लीन स्वीप किया और इसके बाद टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली।
टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से हावी नजर आ रही है। इंग्लैंड की टीम 270 रन पीछे चल रही है और उनके पास बचाव के लिए केवल एक दिन से ज्यादा का खेल बचा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के जीत की ओर बढ़ने की पूरी संभावना है।