Skip to main content

ताजा खबर

BCCI की सेलेक्शन कमिटी में हुए दो बदलाव, प्रज्ञान ओझा व आरपी सिंह को मिली जगह

Pragyan Ojha, RP Singh (Image Credit - Twitter X)
Pragyan Ojha, RP Singh (Image Credit – Twitter X)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी वार्षिक आम बैठक में पुरुष चयन समिति में बड़े बदलाव किए हैं। अब पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रज्ञान ओझा और आर.पी. सिंह को चयन समिति में शामिल किया गया है।

प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह नई चयन समिति में शामिल, शरथ बने जूनियर चयन समिति प्रमुख

इन दोनों खिलाड़ियों के आने के बाद पुराने सदस्यों सुब्रतो बनर्जी और एस. शरथ को समिति से हटा दिया गया है। हालांकि, शरथ को खाली नहीं छोड़ा गया है, बल्कि उन्हें अब जूनियर चयन समिति का प्रमुख बना दिया गया है, ताकि वे युवा खिलाड़ियों को आगे लाने में योगदान दे सकें। समिति का नेतृत्व पहले की तरह अजीत अगरकर ही करेंगे।

साथ ही महिला चयन समिति में भी बदलाव किए गए हैं। दिल्ली की पूर्व क्रिकेटर अमिता शर्मा को इसका अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि उनके साथ सुलेक्षना नाइक और शरवती नायडू को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

अब अगर नए सदस्यों की बात करें तो आर.पी. सिंह भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 124 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। 2009 में आईपीएल के दौरान उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए 23 विकेट लिए और पर्पल कैप जीतकर अपनी टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

प्रज्ञान ओझा भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 24 टेस्ट में 113 विकेट लिए और उनका सबसे यादगार प्रदर्शन सचिन तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट में रहा, जहां उन्होंने 10 विकेट चटकाए। ओझा आईपीएल में भी लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करते रहें हैं।

इसके अलावा बैठक में एक और अहम फैसला लिया गया अब आईपीएल में कोई भी अंडर-16 खिलाड़ी तभी हिस्सा ले सकेगा, जब उसने अपने राज्य की रणजी ट्रॉफी टीम के लिए कम से कम एक मैच खेला हो।

इन सभी बदलावों से साफ है कि बीसीसीआई अब चयन प्रक्रिया को और मजबूत बनाना चाहता है। ओझा और सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के आने से उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम को बेहतर संतुलन और भविष्य के लिए मजबूत नींव मिलेगी।

আরো ताजा खबर

हरमनप्रीत कौर ने बताया- धोनी या कोहली, कौन है उनका पसंदीदा क्रिकेटर?

Harmanpreet Kaur (Image credit – Twitter X) भारत की महिला क्रिकेट टीम को पहली बार 2025 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हाल ही में बताया...

क्या होता अगर यशस्वी जायसवाल राजस्थान नहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते?

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter/X) यशस्वी जायसवाल को आईपीएल 2020 से पूर्व राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था और तब से वह विश्व स्तर पर सबसे विस्फोटक...

IND vs SA 2025: “नंबर 3 की जगह म्यूजिकल चेयर नहीं बन सकती, साई सुदर्शन के साथ नाइंसाफी!” – आकाश चोपड़ा का टीम इंडिया पर प्रहार

IND vs SA 2025: Aakash Chopra slams India for dropping Sai Sudharsan (image via getty) पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के लिए युवा...

Vaibhav Suryavanshi का तूफान: यूएई के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में ठोका धमाकेदार शतक, बनाया नया भारतीय रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi (image via getty) 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 14 नवंबर को दोहा में आयोजित एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में यूएई के खिलाफ भारत ए के उद्घाटन मैच...