Australia vs India, 1st Test (Image Credit- Twitter X)
भारत का सामना बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी सीरीज के पहले मैच में 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया से, पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हो रहा है। मुकाबले में स्टैंड इन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, जो टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ है।
तो वहीं जब पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया गेंदबाजी के लिए उतरी, तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया है। बुमराह ने तीसरे ही ओवर में नाथन मैकस्वीनी (10) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
हालांकि, इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन को शून्य पर आउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन कोहली की एक गलती की वजह से टीम इंडिया उन्हें आउट नहीं कर पाई।
बता दें कि बुमराह द्वारा फेंके जा रहे इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद लाबुशेन अपनी पहली ही गेंद का सामना कर रहे थे, और डिफेंस करते हुए गेंद बल्ले से हल्का निकारा स्लिप की ओर विराट कोहली के हाथों में चली गई।
हालांकि, कोहली ने इस कैच को लपक लिया था, लेकिन वह गेंद को अंत तक नहीं संभाल पाए और कैच ड्राॅप हो गया। देखने लायक बात होगी कि लाबुशेन को मिला यह जीवनदान, कहीं भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 की तरह भारी न पड़ जाए।
देखें किस तरह छोड़ विराट कोहली ने लाबुशेन का आसान कैच
Virat Kohli playing for Australia
– First with the bat and now in the field too.#INDvAUS #INDvsAUS
pic.twitter.com/oAwUYah0RR
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) November 22, 2024
150 पर सिमटी भारत की पहली पारी
तो वहीं मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (0), देवदत्त पडिक्कल (0) और विराट कोहली (5) ने निराश किया। हालांकि, भारत के लिए केएल राहुल ने 26, ऋषभ पंत ने 37 और नीतिश रेड्डी ने 41 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से भारत इस टारगेट तक पहुंचने में सफल रही।