
Dipendra Singh Airee. (Image Source: Twitter/X)
नेपाल के युवा क्रिकेटर Dipendra Singh Airee ने 27 सितंबर को पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में मंगोलिया के खिलाफ खेले गए एशियन गेम्स 2023 में पहले मेंस क्रिकेट मैच में धुआंधार पारी खेल इतिहास रच दिया है।
दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के खिलाफ मात्र 9 गेंदों में अर्धशतक लगाकर भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का T20I क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें, युवराज सिंह ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
कौन हैं Dipendra Singh Airee?
दीपेंद्र सिंह ऐरी एक नेपाली क्रिकेटर हैं, जो एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज और कुशल ऑलराउंडर हैं। दीपेंद्र सिंह ऐरी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं। इस नेपाली ऑलराउंडर का जन्म 24 जनवरी 2000 को नेपाल के काठमांडू में हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2016 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 के साथ की थी और फिर 17 साल की उम्र में साल 2017 में केन्या के खिलाफ नेपाल क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था।
यहां पढ़िए: 19 की उम्र में 34 गेंदों में शतक जड़ नेपाल के बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, जानें कौन हैं ये…?
नेपाल क्रिकेट टीम में ऐरी को शामिल किए जाने से साल 2018 में टीम को आईसीसी ODI टीम का दर्जा हासिल करने में बहुत मदद मिली, जिसके बाद वह टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन गए। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने अपने करियर की शुरूआत एक बल्लेबाज के रूप में की थी, लेकिन धीरे-धीरे वह नेपाल के लिए विकेट लेने वाले ऑफ-स्पिनर बन गए। ऐरी ने नेपाल क्रिकेट टीम के लिए अब तक 50 ODI मैच खेले हैं, जहां उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 889 रन बनाए हैं।
T20 क्रिकेट में है शानदार स्ट्राइक रेट
जबकि उन्होंने 40 T20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में नाबाद 110 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 1155 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। अगर नेपाली ऑलराउंडर के लिस्ट-ए करियर की बात करें तो उन्होंने 73 मैचों में 1345 रन बनाए हैं, जबकि 48 T20 माचो में 1183 रन बनाए हैं। दीपेंद्र सिंह ऐरी का T20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 135 के ऊपर रहा है, जो बेहद शानदार है।
इसके अलावा, इस प्रतिभाशाली ऑलराउंडर ने 52 ODI मैचों में 36 विकेट चटकाएं हैं, जबकि 45 T20 मैचों में 22 विकेट लिए हैं, वहीं घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 66 विकेट है। हालांकि उन्होंने अभी तक केवल एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेला है, जहां उन्होंने केवल एक रन बनाया है।