

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप 2025 का फाइनल मैच, आज 28 सितंबर रविवार को रात 8 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि, टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम लगातार 6 मैच जीतकर पहुंची है, जबकि पाकिस्तान का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। इस लिहाज से भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान पर थोड़ा भारी नजर आ रहा है।
तो वहीं, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस रोमांचक मैच को लेकर दुबई पुलिस ने भी खास तैयारी कर ली है। स्टेडियम के बाहर व अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे से कोई भी असामाजिक तत्व किसी प्रकार की किसी वारदात का अंजाम न दे पाए। इसी क्रम में दुबई पुलिस ने स्टेडियम के अंदर ले जाने वाले कुछ चीजों के प्रवेश पर बैन लगा दिया है।
क्रिकेट फैंस स्टेडियम में प्रवेश के समय इन चीजों को अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। साथ ही एक टिकट से एक ही फैन को स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा, और अगर वह फैन मैच के दौरान स्टेडियम से बाहर निकल गया, तो उसे दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा।
स्टेडियम में इन चीजों की ले जाने की नहीं होगी अनुमति
दुबई पुलिस ने भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान हालात को देखते हुए निम्नलिखित चीजों की स्टेडियम में एंट्री पर बैन लगा दिया है।
- रिमोंट के चलने वाले सभी तरह के यंत्र
- किसी पालतू जानवर की एंट्री पर रोक
- गैर-कानूनी व टाॅक्सिक चीजों के ले जाने पर रोक
- पावरबैंक
- पटाखे व ज्वलनशील तरल पदार्थ
- लेजर लाइट व पैन
- कांच के बने उत्पाद
- ध्रुमपान
- छाता, मोनोपाॅड व सेल्फीस्टिक
- धारधार चीजें
- बाहर की खाने-पीने की चीजों पर बैन
- किसी तरह के फ्लैग या बैनर पर रोक
देखें दुबई पुलिस का यह ट्वीट
#News | Dubai ESC Affirm Stadium Security Readiness Ahead of Asia Cup Title Decider
Details:https://t.co/NAUQpcOmvK#EventsSecurityCommittee#AsiaCupCricket2025 #YourCommitmentisHappiness pic.twitter.com/RBUZAQ2EXt
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) September 27, 2025
IND vs SA 2025: अगर बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देंगे तो गेंदबाजी पर असर पड़ेगा – दिनेश कार्तिक ने वॉशिंगटन सुंदर को दी अहम चेतावनी
RR ने IPL 2026 से पहले कुमार संगकारा को बनाया नया हेड कोच, संभालेंगे दोहरी जिम्मेदारी
IND vs SA 2025: ‘भारत ने टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह बर्बाद कर दिया’ – ईडन गार्डन्स हार पर फूटा हरभजन का गुस्सा
IND vs SA 2025: ‘हमने दीवार पर लिखी चेतावनी नहीं पढ़ी’ – पहले टेस्ट में हार के बाद संजय मांजरेकर की तीखी टिप्पणी

