

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 में सुपर फोर के आखिरी मुकाबले व सुपर ओवर में कमाल की गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिह को लेकर, पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है। पठान का कहना है कि क्लच अर्शदीप सिंह एशिया कप फाइनल खेलने के हकदार हैं।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने भले ही 4 ओवर में 46 रन दिए, लेकिन सुपर ओवर में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन खर्चे और 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट कर, मैच भारत की ओर झुका दिया।
अर्शदीप सिंह को लेकर इरफान पठान ने रखा अपना पक्ष
बता दें कि इरफान पठान ने एशिया कप के आधिकारिक ब्राॅडकास्टर्स सोनी स्पोर्ट्स पर कहा- देखो, सबसे पहले तो वो बर्फ की तरह ठंडा है, दोस्त। दबाव में, वो गेंद मांगता है। वो तब गेंदबाजी करता है जब जरूरत होती है, और जब भी आखिरी ओवर होता है, वो यॉर्कर डालता है। वो तैयार रहता है। बुमराह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, वो यॉर्कर डालता है।
इरफान ने आगे कहा- मुझे लगता है कि वो उस स्तर का गेंदबाज है। मेरी टीम में हमेशा अर्शदीप रहेंगे। मैं यह पहले दिन से कह रहा हूं, यह सिर्फ आज के लिए नहीं है। उसे हमेशा प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए, क्योंकि कई बार दोनों तरफ से यॉर्कर की जरूरत पड़ती है। आज आपने खुद देखा, मैच बेहद रोमांचक रहा।
लेकिन टीम को लगा कि हमें लंबी बल्लेबाजी की जरूरत है। और अगर आपको लंबी बल्लेबाजी चाहिए, तो शिवम दुबे एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। अब, अगर वो खेल रहे हैं, तो अर्शदीप को जगह नहीं मिलेगी। लेकिन मेरी टीम में अर्शदीप हमेशा रहेंगे। और मैं ये बात पहले दिन से ही कह रहा हूँ।
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’
SM Trends: 7 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

