
Team India with Asia Cup Trophy. (Image Source: Getty Images)
भारत को पांच साल बाद एशिया कप दिलाने के बाद कप्तान Rohit Sharma ने हालिया टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन और टीम से उनकी उम्मीदों पर मिले नतीजे पर बात की। रोहित शर्मा केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं।
आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 सितंबर को कोलंबो में खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को दस विकेट से मात देकर अपना आठवां खिताब जीता। इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने छह विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम की पूरी कमर ही तोड़ दी।
केएल राहुल की क्लास से बेहद प्रभावित हैं Rohit Sharma
इस बीच, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा जब आपको चोट के बाद पहले मैच में इस तरह वापस आना पड़ता है, तो आपके लिए बहुत मुश्किल होता है। हमने टॉस से पांच मिनट पहले केएल राहुल को बताया कि वह खेल रहा है। श्रेयस अय्यर की पीठ में ऐंठन के कारण हमें इस तरह का फैसला लेना पड़ा। जिसके बावजूद इस तरह शतक लगाना राहुल की क्लास को दर्शाता है कि वह चुनौती के लिए मानसिक रूप से कितना तैयार है।
यहां पढ़िए: भारत के एशिया कप खिताब जीतने के बावजूद पाकिस्तान बनी दुनिया की नंबर-1 टीम, जानें कैसे
हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी बड़े मौकों पर और अधिक दबाव की स्थिति में खुद को साबित करें और एशिया कप 2023 के दौरान बहुत से प्लेयर्स हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और कहा उन्होंने स्विंग करती गेंद के साथ श्रीलंका के खिलाफ बेहद शानदार गेंदबाजी की और हर दिन दो-तीन हीरो उभरकर नहीं आते हैं, कल का दिन सिराज का था और वो फाइनल के हीरो हैं।
कुलदीप यादव के मुरीद हुए कप्तान रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान ने पूरे एशिया कप 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की भी जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा कुलदीप ने दबाव और मुश्किल पिचों पर शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने आगे कहा कि कुलदीप यादव ने कई बार मुश्किल परिस्थितियों से टीम की मैच में वापसी कराई, जो उनकी अच्छी क्वालिटी है, और इस तरह का शानदार स्पिनर टीम में पाकर वह बहुत खुश हैं।