Skip to main content

ताजा खबर

Asia Cup 2023: पांच रिकॉर्ड जो भारत और श्रीलंका के बीच हुए फाइनल मुकाबले में टूटे

Team India with Asia Cup Trophy. (Image Source: Getty Images)

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला गया था जिसमें भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को आठवीं बार अपने नाम किया।

भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने धमाकेदार गेंदबाजी की और 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में तीन विकेट अपने नाम किए जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया। आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच रिकॉर्ड के बारे में जो एशिया कप 2023 के फाइनल में टूटे।

5- मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ इस शानदार उपलब्धि को किया हासिल

IND vs SL (Photo Source: X/Twitter)

एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और कई लोगों का दिल जीता। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग XI में शामिल किया।

सिराज की सबसे अच्छी बात यह थी कि उन्होंने श्रीलंका के टॉप 7 बल्लेबाजों में से 6 को वापस पवेलियन की राह दिखाई। श्रीलंका के खिलाफ पुरुष वनडे में यह किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अच्छा गेंदबाजी फिगर है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस के नाम था जिन्होंने 1990 में श्रीलंका के खिलाफ 26 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

4- मोहम्मद सिराज ने फाइनल में की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी

Mohammad Siraj Kusal Mendis (Photo Source: X/Twitter)

मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल में एक ही ओवर में चार विकेट हासिल किए थे। उन्होंने श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में यह उपलब्धि अपने नाम की।

इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका को भी आउट किया। भारतीय तेज गेंदबाज ने मात्र 16 गेंद में पांच विकेट हॉल पूरा किया।

बता दें, उनसे पहले श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने यही रिकॉर्ड इतनी ही गेंदों में बनाया था। USA के अली खान ने भी जर्सी के खिलाफ इसी साल 16 गेंदों में पांच विकेट हासिल किए थे।

3- पुरुष वनडे में श्रीलंका ने अपने नाम किया एक अनचाहा रिकॉर्ड

India vs Sri Lanka, Final (Image Credit- Twitter)

मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका टीम पूरी तरह से पस्त हो गई और भारत ने उन्हें मात्र 50 रन पर ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट अपने नाम किए थे।

श्रीलंका टीम से सिर्फ दो ही बल्लेबाजों ने 10 रन का आंकड़ा पार किया था। यह उनके पुरुष वनडे में दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2012 में वनडे मैच में 302 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 43 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

यह पुरुष वनडे फाइनल मुकाबले में भी सबसे कम टोटल है। इससे पहले 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 54 रन बनाए थे।

2- मोहम्मद सिराज पहले भारतीय बने जिन्होंने पुरुष वनडे में एक ही ओवर में चार विकेट अपने नाम किए

Mohammad Siraj (Pic Source-Twitter)

यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने सिर्फ भारतीय फैंस की नहीं बल्कि दुनियाभर में क्रिकेट फैंस का दिल अपनी शानदार से जीता।

सभी को लग रहा था कि श्रीलंका टीम भारत को इस फाइनल में काफी तगड़ी चुनौती देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में को 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे और उन्होंने एक ही ओवर में चार विकेट हासिल किए थे।

ऐसा करने वाले पुरुष वनडे में वो पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले चमिंडा वास ने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ 2003 में हासिल की थी। मोहम्मद सामी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2003 में और आदिल रशीद ने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में किया था।

1- श्रीलंका एशिया कप 2023 के फाइनल को पूरी तरह से भूलना चाहेगा

IND vs SL (Photo Source: ACC Official Website)

श्रीलंका टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पुरुष वनडे में फुल मेंबर नेशन द्वारा यह दूसरी सबसे छोटी पारी है।

इससे पहले जिंबॉब्वे अफगानिस्तान के खिलाफ 2017 में मात्र 54 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उन्होंने भी उस मुकाबले में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था।

सभी को मिलाकर पुरुष वनडे में यह पांचवीं सबसे छोटी पारी है। श्रीलंका टीम इस मुकाबले को पूरी तरह से भुलाना चाहेगी।

আরো ताजा खबर

लाखों लोगों के सामने शिखर धवन ने कर डाली पाकिस्तान टीम की गजब बेइज्जती, गजब था पूरा मामला

(Image Credit- Instagram)टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां उनकी रील्स फैन्स के बीच सबसे ज्यादा ही मशहूर है। लेकिन इस...

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का विजेता घोषित करते हुए सैम करन ने भारत को लेकर कही बेहद खास बात!

Sam Curran. (Image Source: Getty Images)इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर Sam Curran ने कहा है कि भारत आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए प्रबल दावेदार है। सैम करन...

ODI World Cup 2023: इंग्लैंड की टूर्नामेंट की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI

England Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और सभी टीमें इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही...

“भारत-इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल, टीम इंडिया को मिलेगी हार”- जेम्स एंडरसन ने 2023 वर्ल्ड कप को लेकर की भविष्यवाणी

James Anderson (Photo Source: Getty Images)इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अनुमान लगाया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा।...