
Asia Cup 2023 (Photo Source: Twitter)
एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच बीते रविवार (17 September) को खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह हराया। दरसअल श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो उनकी टीम पर भारी पड़ा।
बता दें पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। इस टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 50 रन बनाए। पांच खिलाड़ी ऐसे रहे जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। सबसे ज्यादा रन इस टीम की ओर से सिर्फ कुसाल मेंडिस (Kusal Mendis) ने बनाया, वह भी सिर्फ 17 रन की ही पारी खेल सकें।
बुरी तरफ फ्लॉप रहें श्रीलंकाई बल्लेबाज
मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने 6 विकेट लेकर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कराया तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 3 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी को पूरी तरह फ्लॉप करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। वहीं 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर एशिया कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
वहीं एशिया कप जीतते ही टीम इंडिया पर पैसो की बारिश हुई। भारत को 150,000 डॉलर (1.25 करोड़) मिले तो श्रीलंका को 75,000 डॉलर (62.31 लाख रूपये), वहीं मैन ऑफ द मैच (फाइनल) का अवार्ड मोहम्मद सिराज को मिला, उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 5000 डॉलर (4.15 लाख रूपये) मिला।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) को मिला, जिन्होंने एशिया कप 2023 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया, एक मुकाबले में यादव ने 4 विकेट तो दूसरे मैच में 5 विकेट चटकाया था। उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 15,000 डॉलर (12.46 लाख रूपये) मिले। स्मार्ट कैच ऑफ द मैच का अवार्ड रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मिला, उन्हें 3000 डॉलर (2.49 लाख रूपये) मिला।
यहां देखें सभी विनर, अवार्ड्स और प्राइज मनी की लिस्ट (Asia Cup 2023 Winners, Awards and Prize Money):
एशिया कप 2023 प्राइज मनी
क्रमांक
अवार्ड्स
प्राइज मनी
1.
विनर
$150000
2.
रनर अप
$75000
3.
स्मार्ट कैच ऑफ द मैच
$3000
4.
प्लेयर ऑफ द मैच
$5000
5.
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज
$15000
एशिया कप 2023 प्राइज मनी
अवार्ड
विनर
प्राइज मनी
स्मार्ट कैच ऑफ द मैच
रविंद्र जडेजा
$3000
एशिया कप 2023 फाइनल प्लेयर ऑफ द मैच
विनर
प्राइज मनी
प्लेयर ऑफ द मैच
मोहम्मद सिराज (6/21, 7 overs)
$5000
एशिया कप 2023 फाइनल प्लेयर ऑफ द सीरीज
विनर
प्राइज मनी
प्लेयर ऑफ द सीरीज
कुलदीप यादव (9 विकेट, 4 इनिंग्स , एवरेज – 11.44, इकॉनमी 3.61
$15000
एशिया कप 2023 विनर & रनर-अप
विनर
प्राइज मनी
विनर
भारत
$150000
रनर अप
श्रीलंका
$75000
एशिया कप 2023 सबसे ज्यादा रन
अचीवमेंट
प्लेयर
रन
सबसे ज्यादा रन
शुभमन गिल
302 रन , 6 पारी , Ave – 75.50, SR – 93.49, 50s – 2, 100s – 1
एशिया कप 2023 हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर
अचीवमेंट
प्लेयर
स्कोर
हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर
बाबर अज़ाम
151 (131) (14 चौके , 4 छक्के ) vs नेपाल , 1st मैच, ग्रुप A, मुल्तान
एशिया कप 2023 सबसे ज्यादा विकेट
प्लेयर
विकेट
सबसे ज्यादा विकेट
मथीशा पथिराना
11 विकेट, 6 इनिंग्स, एवरेज – 24.54, इकॉनमी- 6.61
एशिया कप 2023 बेस्ट बॉलिंग Figures
प्लेयर
बॉलिंग Figures
बेस्ट बॉलिंग Figures
मोहम्मद सिराज
6/21 (7 overs) vs श्रीलंका, फाइनल, कोलंबो
एशिया कप 2023 सबसे ज्यादा कैच
प्लेयर
कैच
सबसे ज्यादा कैच
फखर जमन
4 कैच, 5 Inns
एशिया कप 2023 Most dismissals by wicketkeeper
प्लेयर
डिस्मिस्सल्स
सबसे ज्यादा डिस्मिस्सल्स
मोहम्मद रिज़वान
9 Dismissals (8 कैच, 1 स्टंपिंग)
एशिया कप 2023 हाइलाइट्स
Details
एशिया कप 2023
16th संस्करण
सीजन ओपनर वेन्यू
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान
टोटल लीग मैच
12
टोटल मैच प्लेड
13
फाइनल मैच डे
17th September
टोटल इवेंट ड्यूरेशन
19 days
फाइनल मैच टाइमिंग
3:00 PM
फॉर्मेट
ODI
टोटल टीमें
6
ऑर्गनिज़र
ACC
विजिटर्स अलाउड
Yes
डिफेंडिंग चैंपियन
श्रीलंका
यहां पढ़ें: Asia Cup 2023: फाइनल के बाद रोहित शर्मा के साथ घटी ऐसी घटना..! होटल में भूल गए पासपोर्ट और फिर…