Skip to main content

ताजा खबर

AFG VS BAN: इंजरी के चलते अफगानिस्तान दौरे से बाहर हो सकते हैं लिटन दास

Litton Das (Image Credit- Twitter/X)
Litton Das (Image Credit- Twitter/X)

बांग्लादेश के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान लिटन दास पीठ में दर्द के चलते, आने वाले अफगानिस्तान दौरे से हो सकते हैं। 30 वर्षीय लिटन दास ने जारी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के विरुद्ध दोनों मुकाबलों में कमर में चोट के कारण भाग नहीं लिया था। साथ ही बांग्लादेश फाइनल में जगह बनाने से भी चूक गई।

बांग्लादेशी कप्तान, 22 सितंबर को दुबई में स्थित आईसीसी अकादमी ग्राउंड में बल्लेबाज़ी का अभ्यास कर रहे थे। उसी वक्त नेट्स में स्क्वायर कट मारते हुए दास को पीठ की बाईं तरफ दर्द हुआ। बांग्लादेशी टीम के फिजियो, बयज़ीद उल इस्लाम ने उनका आकलन किया, और दास ने उसी वक्त अपना अभ्यास समाप्त कर दिया। कुछ समय बाद सभी को यह खबर मिली कि लिटन दास इस एशिया कप की प्रतियोगिता में आगे भाग नहीं ले पाएंगे।

जाकिर अली बन सकते हैं अफगानिस्तान के विरुद्ध बांग्लादेश के कप्तान

एशिया कप में चार पारियों में दास ने 119 रन 129.35 के स्ट्राइक रेट से बनाए। पर दास के प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद सुपर फोर में बांग्लादेशी टीम की कप्तानी और विकेटकीपिंग का जिम्मा जाकिर अली को सौंपा गया। बांग्लादेश के एक अधिकारी ने यह सूचना दी कि इस चोट के चलते लिटन दास को अफगानिस्तान के दौरे से भी बाहर होना पड़ सकता है।

दूसरी ओर, जाकिर अली ने इस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया और श्रीलंका को पराजित करने में भी सफल रहे। इसी कारण अफगानिस्तान के दौरे पर भी उनके कप्तानी करने की बातचीत की जा रही है। हालांकि, यह फैसला अभी भी पूरी तरह से तय नहीं है, लेकिन जाकिर अली को यह मौका दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब तक अफगानिस्तान के दौरे के लिए अपने दल की घोषणा नहीं की है। लेकिन सभी खिलाड़ी इस श्रृंखला की तैयारी 29 सितंबर से आरंभ करेंगे और जल्द ही बोर्ड द्वारा दल की घोषणा भी की जाएगी। बांग्लादेश, अफगानिस्तान के इस दौरे में तीन टी-20 शारजाह में और तीन एकदिवसीय मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे। इस दौरे की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी।

আরো ताजा खबर

पाकिस्तान ने Hasan Nawaz को अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर किया, फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने को कहा

Hasan Nawaz (image via getty) पाकिस्तानी बल्लेबाज हसन नवाज को श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और उसके बाद टी20 ट्राई सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया...

9 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. AUS vs IND 2025: ‘अब सारे प्रयोग बंद करो’ टी20 विश्व कप से पहले आकाश चोपड़ा की भारतीय टीम को अहम सलाह...

‘जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा मूल्यवान हैं वरुण चक्रवर्ती’: पूर्व CSK स्टार का चौंकाने वाला बयान

Varun Chakravarthy (image via getty) भारत के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों...

SM Trends: 9 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) महिला बिग बैश लीग का 11वां सीजन आज 9 नवंबर, रविवार से शुरू हो चुका है। पहले ही दिन तीन मैच देखने को मिले...