न्यूजीलैंड के खिलाफ Washington Sundar ने काफी शानदार गेंदबाजी की, इस दौरान सुंदर ने अपनी स्पिन के दम पर कीवी टीम के 7 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सुंदर ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की, सुंदर की इसी बातचीत का वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
पहले से Washington Sundar ने इस प्रदर्शन के बारे में सोच रखा था
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर Washington Sundar का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें इस खिलाड़ी ने अपने मन की बात की शेयर की है। सुंदर ने कहा कि- मैं इस तरह के प्रदर्शन के लिए काफी पहले से Manifest कर रहा था, मैंने खुद पर भरोसा किया और भारत के लिए टेस्ट टीम में चुना जाना काफी खास है। साथ ही सुंदर ने कहा की जब आप किसी चीज के लिए विश करते हैं और वो हो जाती है, तो उसकी Feeling ही अलग होती है।
Washington Sundar के मन की बात आप भी सुनो
*मैं काफी GreatFull महसूस कर रहा हूं और ये 7 विकेट मेरे लिए काफी स्पेशल हैं-सुंदर।
*दिल्ली के खिलाफ रणजी का मैच खेलने का फायदा हुआ और उससे आत्मविश्वास मिला- सुंदर।
*साथ ही स्पिनर ने कहा कि मेरे लिए गाबा टेस्ट मैच और पुणे टेस्ट मैच हमेशा खास रहने वाला है।
*सुंदर ने 2021 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था और अब उन्होंने 2024 में वापसी की है इस प्रारूप में।
ये इंटरव्यू सामने आया है Washington Sundar का
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
एक नजर डालते हैं इस गेंद पर भी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
फिर से फेल हुए विराट और रोहित शर्मा
कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फिर से फ्लॉप बल्लेबाज की, रोहित पहले दिन बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वहीं विराट कोहली टेस्ट मैच के दूसरे दिन 1 रन बनाकर आउट हो गए, ये दोनों ही बल्लेबाज बोल्ड हुए थे। वहीं BGT से पहले इन दोनों खिलाड़ी का ऐसा प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय का है, अब देखना होगा की आगे इन दोनों का प्रदर्शन कैसा रहता है।