
Mohammed Siraj (Photo Source: Getty)
1) ENG vs IND: दूसरे टेस्ट में सस्ते में आउट हुए Karun Nair तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए फनी रिएक्शन
इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से अनुभवी करुण नायर एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए हैं। तो वहीं, लगातार मौके मिलने के बाद भी रन बनाने के बाद, नायर अब क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए हैं। बर्मिंघम टेस्ट मैच में दूसरे पारी में सिर्फ 26 रन पर आउट होने से पहले नायर पहली पारी में 31 रन पर आउट हो गए है। तो वहीं, लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी वह 0 और 20 रनों का स्कोर ही कर पाए थे। नायर के इस तरह के प्रदर्शन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फनी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
2) ENG vs IND 2025: भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक, जैमी स्मिथ ने रचा इतिहास
इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन, इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रुक और विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड बनाम भारत के दौरान छठे या उससे निचले विकेट के लिए 200 या उससे अधिक रनों की रिकाॅर्ड साझेदारी कर दी है। दोनों की जोड़ी ऐसा करने वाली वह पहली जोड़ी बन गई है। (पढ़ें पूरी खबर)
3) U-19 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी
एक तरफ जहां भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी में कीर्तिमान स्थापित कर रही है। तो वहीं, अंडर-19 टीम भी इससे कहीं ज्यादा पीछे नहीं है। बता दें कि इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ जारी चौथे यूथ वनडे मैच में भारतीय अंडर-19 टीम के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है। सूर्यवंशी अब अंडर-19 वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ न्यू रोड, वाॅरसेस्टर में जारी चौथे मैच में 52 गेंदों में रिकाॅर्ड शतकीय पारी खेली है। तो वहीं, वैभव ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कुल 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। खबर लिखे जाने तक वह टीम इंडिया के लिए 122* रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)