Skip to main content

ताजा खबर

6 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

6 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Jasprit Bumrah & Shubman Gill (Photo Source: Getty)

1) ENG vs IND: एजबेस्टन में आज का दिन होने वाला है ऐतिहासिक, क्या बारिश बिगड़ेगा खेल

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार, बर्मिंघम के एजबेस्टन में आज बारिश की संभावना 60% है। मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगा, लेकिन सुबह 8 बजे बारिश की संभावना 49%, 9 बजे 53%, और 10 बजे 56% है। इससे मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। 11 बजे के बाद धूप निकलने की कुछ संभावना है, लेकिन इंग्लैंड के मौसम का भरोसा नहीं। बादल किसी भी समय लौट सकते हैं और तेज बारिश शुरू हो सकती है। भारतीय खिलाड़ी और प्रशंसक यही प्रार्थना करेंगे कि बारिश खेल में बाधा न डाले। (पढ़ें पूरी खबर)

2) ‘बहुत बढ़िया खेले चैम्प बॉय’- शुभमन गिल की शतकीय पारी के बाद विराट ने की उनकी तारीफ

25 वर्षीय भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कमाल कर दिया। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 162 गेंदों पर 13 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 161 रन की शानदार पारी खेली। इस तरह, गिल ने एक टेस्ट में कुल 430 रन बनाए, जो 1990 में ग्राहम गूच के 456 रनों (333 और 123) के बाद किसी बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट में बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इसके साथ ही, गिल दिग्गज सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली, जो इंग्लैंड दौरे से एक महीने पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर लंदन में बस गए हैं, ने गिल की इस उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने X पर लिखा, “शानदार खेला ‘स्टार बॉय’। इतिहास में अपना नाम दर्ज करना कमाल का है। तुम इसके पूरी तरह हकदार हो।” (पढ़ें पूरी खबर)

3) इस साल बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएगी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने आगे बढ़ाया दौरे का शेड्यूल

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आपसी सहमति से अगस्त 2025 में प्रस्तावित तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज को सितंबर 2026 तक स्थगित करने का फैसला किया है। यह निर्णय दोनों बोर्ड्स के बीच गहन चर्चा के बाद लिया गया, जिसमें दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं और शेड्यूल की सुविधा को ध्यान में रखा गया। बीसीबी सितंबर 2026 में इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए भारत का स्वागत करने को उत्सुक है। दौरे की नई तारीखों और कार्यक्रम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।” (पढ़ें पूरी खबर)

4) टीम इंडिया ने एजबेस्टन में क्यों की देर से पारी घोषित? बॉलिंग कोच ने बताई वजह

एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन, शनिवार 5 जुलाई को भारत ने अपनी दूसरी पारी 427 रनों पर घोषित की, जिसके बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने इस देर से घोषणा के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि भारत को इंग्लैंड की ‘बाजबॉल’ रणनीति से कोई चिंता नहीं थी। शुभमन गिल ने 161 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। (पढ़ें पूरी खबर)

5) ENG vs IND 2025: जसप्रीत बुमराह को देख मुस्कुराती महिला कैमरे में हुई कैद, जानिए कौन हैं Yasmin Badiani

सोशल मीडिया पर वायरल हुई महिला का नाम है यास्मिन बडियानी। यास्मिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ऑपरेशंस टीम की सदस्य हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को लगा कि यास्मिन भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ की सदस्य हैं। दरअसल, भारतीय टीम की इंग्लैंड की यात्रा के दौरान सहयोग के लिए उन्हें ईसीबी की तरफ से नियुक्त किया गया है। आमतौर पर जब भी किसी देश में मैच होता है तो मेजबान क्रिकेट बोर्ड, मेहमान टीम के लिए अपने ऑपरेशन स्टाफ से एक अधिकारी की नियुक्ति करता है जिसका काम यह सुनिश्चित करना है कि विदेशी टीम को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो। (पढ़ें पूरी खबर)

6) शुभमन गिल ने एजबेस्टन में रच दिया इतिहास, अपने नाम किए दो-दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम है, जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ 456 रन बनाए थे। हालांकि, यह रिकॉर्ड उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में बनाया था। गैर-सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में 269 और 161 रनों की पारियों के साथ कुल 430 रन बनाकर यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 424 रन बनाए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

7) शुभमन गिल के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं वैभव सूर्यवंशी, बताया वनडे में अपना अगला टारगेट

बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वैभव का एक वीडियो साझा किया, जिसमें यह युवा खिलाड़ी अपने रिकॉर्ड और अगले लक्ष्य के बारे में बात कर रहा है। वैभव ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि मैंने रिकॉर्ड बनाया है। हमारे टीम मैनेजर अंकित सर ने मुझे इसके बारे में बताया।” वैभव को भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल से गहरी प्रेरणा मिली है। उन्होंने बताया कि गिल की एजबेस्टन टेस्ट में 269 रनों की दोहरी शतकीय पारी को उन्होंने देखा था। वैभव ने कहा, “गिल से बहुत प्रेरणा मिली। उन्होंने 100 और 200 रन बनाने के बाद भी खेल को छोड़ा नहीं और टीम को मजबूत स्थिति में ले गए।” (पढ़ें पूरी खबर)

8) एजबेस्टन टेस्ट में ड्रॉ के लिए खेलेगा इंग्लैंड? कोच बोले- हम इतने मूर्ख नहीं है कि…

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के बैटिंग कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कहा, “मुझे लगता है कि जब भी परिस्थिति चुनौतीपूर्ण होती है, तो निश्चित रूप से ऐसा होता है। मुझे लगता है, अगर आप उस पॉइंट पर पहुंच जाते हैं जहां आप खेल को ड्रॉ कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से। हम इतने मूर्ख नहीं हैं कि यह समझें कि आपको बस जीतना है या हारना है, आपके द्वारा खेले जाने वाले हर खेल में 3 परिणाम संभव हैं। लेकिन हमने अपने समय में कुछ ऐसी चीजें की हैं जो हमने पहले की तुलना में अलग हैं, इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है।” (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

ENG W vs IND W 2025: इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में श्री चरणी के प्रदर्शन से खुश हुईं कप्तान हरमनप्रीत, बोलीं- WPL से हैं श्री पर…

Harmanpreet Kaur and Shree Charani (Image Credit Twitter-X)भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने अपनी साथी युवा खिलाड़ी श्री चरणी की तारीफ की है। 16 जुलाई से इंग्लैंड के...

ENG vs IND 2025: क्या चौथे टेस्ट से पहले ठीक हो जाएंगे चोटिल ऋषभ पंत, कप्तान शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट

Shubman Gill and Rishabh Pant (image via Cricbuzz and Reuters)भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की उंगली में लगी चोट...

ENG vs IND 2025: लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद हर्शल गिब्स ने उठाया बुमराह के ‘इंटेंट’ पर सवाल, यहां जानें क्या कहा

Herschelle Gibbs and Jasprit Bumrah (image via X)दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने भारतीय क्रिकेट टीम पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉर्ड्स में इंग्लैंड के...

16 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Ben Stokes and Irfan Pathan (Image Credit- Twitter X)1. ENG vs IND 2025: लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने इंग्लैंड पर ठोका जुर्माना, WTC अंकतालिका में...