Skip to main content

ताजा खबर

5 खिलाड़ी जिन्हें IPL मेगा ऑक्शन में ज्यादा पैसा मिलना चाहिए था

Sam Curran (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। कुल पंजीकृत हुए 1574 खिलाड़ियों में से कुल 577 खिलाड़ियों को शाॅर्टलिस्ट किया गया था। हालांकि, इनमें से भी कुल 182 खिलाड़ी ही अधिकतम बिके। 120 भारतीय और 62 विदेशी खिलाड़ी इस मेगा ऑक्शन में बिके।

तो वहीं इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा बहाया। तो वहीं स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा। खैर, इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में ज्यादा पैसा मिलना चाहिए था। तो चलिए शुरू करते हैं:

Check out top 5 players who deserved higher bids in IPL 2025 auction:

5. आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma)

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इस बात की संभावना थी कि आशुतोष शर्मा को पंजाब किंग्स रिटेन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से सुर्खियों में आए आशुतोष ने पंजाब के लिए कुछ मैच विनिंग पारियां खेली।

ऐसे में इस बात को देखकर लग रहा था कि इस ऑक्शन में खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगेगी, लेकिन उन्हें 3.80 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा। तो वहीं खिलाड़ी को डीसी को बेचा जाना काफी अप्रत्याशित था। लेकिन डीसी ने अपनी टीम में आशुतोष को जोड़कर मिडिल ऑर्डर को और विस्फोटक बना लिया है।

4. सैम करन (Sam Curran)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे सैम करन भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम मिलनी चाहिए थी। बता दें कि साल 2022 के ऑक्शन में सैम को पंजाब किंग्स ने रिकाॅर्ड 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। सैम उस सीजन बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी भी थे।

हालांकि, इस बार के ऑक्शन में सैम को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने महज 2.40 करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ लिया। गौरतलब है कि सैम करन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सीएसके के साथ ही की थी। तो वहीं अब एक बार फिर से अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के पास लौटकर, खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहा है।

3. क्विंटन डिकाॅक (Quinton de Kock)

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक को इस मेगा ऑक्शन में तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.60 करोड़ रुपए में खरीदा। ऑक्शन में उम्मीद थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी के लिए बोली लगाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

साथ ही अन्य कोई फ्रेंचाइजी डिकाॅक को खरीदने के लिए इच्छुक नहीं दिखी, इस वजह से केकेआर को इतनी सस्ती डील मिल गई। बता दें कि साल 2019 से 2022 तक डिकाॅक लगातार तीन आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं। देखने लायक बात होगी कि आईपीएल 2025 में वह अपनी नई आईपीएल टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं।

2. फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें इस मेगा ऑक्शन में अधिक पैसा मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि दो मौकों पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व आईपीएल विजेता को दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक नया घर मिला। हैरानी की बात यह है कि उन्हें उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।

साथ ही हैरानी की बात ये रही फाफ को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के अलावा और किसी टीम ने बिड ही नहीं किया। अगर ऐसा होता तो शायद फाफ की कीमत और बढ़ सकती थी। यह डीसी की आईपीएल मेगा ऑक्शन में एक स्टील डील मानी गई।

1. केएल राहुल (KL Rahul)

अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल जब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में महज 14 करोड़ रुपए में बिके, तो सभी को काफी हैरानी हुई। यह दिल्ली कैपिटल्स की ऑक्शन में एक और स्टील डील मानी जा रही है। तो वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीलामी से पहले, इस बात पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ कि राहुल को कितनी बड़ी रकम में खरीदा जाएगा, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला।

बता दें कि पिछले तीन सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले राहुल का टाॅप ऑर्डर में पिछले दो सीजन में औसत 55.83 और 62.60 का है। इस तरह के प्रदर्शन के बावजूद राहुल को मेगा ऑक्शन में सिर्फ 14 करोड़ रुपए की कीमत मिली। देखना हो कि क्या दिल्ली उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाती है या नहीं?

আরো ताजा खबर

181.6 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंककर DSP सिराज ने किया सभी को हैरान, क्या है पूरा मामला यहां जानिए

Mohammed Siraj (Photo Source: X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के पहले दिन जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। मुकाबले के पहले एक तकनीकी खराबी भी सामने आई, जिसके कारण...

इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

Gus Atkinson (Photo Source: X)इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने शनिवार को शानदार हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। उनके इसी हैट्रिक के बदौलत न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी...

हैरी ब्रूक एक अविश्वसनीय रूप से आत्मविश्वासी बच्चा है जिसके पास स्मार्ट क्रिकेट दिमाग है: माइकल वाॅन

Michael Vaughan and Harry Brook (Image Credit- Twitter X) इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। तो वहीं आज 6 दिसंबर,...

‘पुराने चीजों के ऊपर तो बात ही नहीं हुई’ एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान रिकी पोंटिंग के साथ बातचीत को लेकर हरभजन सिंह

Harbhajan Singh and Ricky Ponting (Image Credit- Twitter X) भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 6 दिसंबर, शुक्रवार से...