BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

33 साल की उम्र में मेरा क्रिकेटिंग करियर शुरू हुआ है: आशा शोभना ने भारतीय टीम में अपने चयन को लेकर दिया बड़ा बयान

asha shobana

महिला प्रीमियर लीग 2024 में भारत की ऐसी कई युवा खिलाड़ी थी जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी छाप छोड़ी थी। बता दें, महिला प्रीमियर लीग 2024 सीजन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम किया था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से 2024 सीजन में आशा शोभना ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 मैच में 12 विकेट झटके थे। वो महिला प्रीमियर लीग 2024 में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थी। आशा शोभना की इसी गेंदबाजी की वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है। इस टी20 सीरीज की शुरुआत 28 अप्रैल से हो रही है।

बता दें, आशा शोभना को 33 साल की उम्र में भारतीय टीम में पहली बार शामिल किया गया है। उन्होंने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। हालांकि उन्हें लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम में जगह मिली। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि जब भारतीय टीम में उन्हें शामिल किया गया तब वो काफी उत्साहित हो गई थी। यही नहीं उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा था कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर में क्रिकेट खेलने जा रही हैं।

आशा शोभना ने कहा कि, ’33 साल की उम्र में मेरा करियर शुरू हो रहा है। उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है। जब आप बड़े टूर्नामेंट में जाते हैं तो आपका अनुभव काफी मान्य होता है। सभी चयनकर्ताओं को, कप्तान को और उपकप्तान को इसका श्रेय जाता है जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया है। इससे मैं और भी मेहनत करूंगी। WPL में आने के बाद मैंने और भी कड़ी मेहनत की है।’

मैं बांग्लादेश दौरे में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहूंगी: आशा शोभना

अनुभवी स्पिनर ने आगे कहा कि, ‘भारतीय टीम के लिए अब वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करनी है। हमारे पास काफी अनुभवी टीम है। बांग्लादेश में स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी और मैं इस दौरे में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहूंगी।’

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी जबकि उपकप्तान स्मृति मंधाना को नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version