
1. Ranji Trophy Match Fees 2025: रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों की सैलरी कितनी है? जानें मैच फीस से लेकर सैलरी ब्रेकअप
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों को कितनी सैलरी (Ranji Trophy Player Salary) मिलती है? रणजी ट्रॉफी खिलाड़ियों की आय उनके अनुभव और मैचों में भागीदारी के आधार पर तय की जाती है:
40 से अधिक मैच खेल चुके खिलाड़ी: प्रतिदिन 60,000 रुपये (प्लेइंग XI में)।
21 से 40 मैच खेल चुके खिलाड़ी: प्रतिदिन 50,000 रुपये।
20 या उससे कम मैच खेल चुके खिलाड़ी: प्रतिदिन 40,000 रुपये।
रिजर्व खिलाड़ी: प्रतिदिन 30,000 रुपये।
नॉन-प्लेइंग स्क्वाड मेंबर: प्रतिदिन 25,000 रुपये।
2. India Predicted XI, 4th T20I: रिंकू सिंह की वापसी… कौन होगा बाहर? जानें भारत की प्लेइंग XI यहां
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 2-1 पर है। सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी चौथा टी20 जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। India Predicted XI, 4th T20I: चौथे टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
3. विराट कोहली ने मैदान में फैन के घुसने के बाद सिक्योरिटी से की ऐसी गुजारिश, फैंस हुए मुरीद
विराट कोहली 12 साल के लंबे इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे हैं। वह रेलवे के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले का हिस्सा हैं। कोहली को देखने के लिए भारी मात्रा में फैंस स्टेडियम पहुंचे हैं। मैच के पहले दिन तो फैंस को उनकी बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली थी लेकिन आज यह दूसरे दिन संभव हो सकता है। मैच के पहले दिन एक फैन सिक्योरिटी को तोड़ते हुए मैदान के अंदर घुस गया था। उस शख्स ने कोहली के पैर छुए और फिर तुरंत सुरक्षा कर्मियों ने उसे कोहली से अलग किया था। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में विराट ने सुरक्षा कर्मियों से अपने फैन को लेकर एक खास अपील की, वो कैद हुआ है। वीडियो को देखकर फैंस किंग कोहली के मुरीद हो गए हैं।
4. रोहित शर्मा नहीं जाएंगे पाकिस्तान, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी और फोटो सेशन हुआ रद्द! जानें क्यों?
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पाकिस्तान दौरे को लेकर चल रही चर्चा का अंत हो गया है। टूर्नामेंट में कोई आधिकारिक उद्घाटन समारोह या कप्तानों का फोटो सेशन नहीं होगा, जिसके चलते रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रोहित शर्मा के पाकिस्तान दौरे को लेकर चर्चा इसलिए शुरू हुई थी, क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट से पहले कप्तानों का फोटो सेशन और इवेंट का आयोजन किया जाता है। हालांकि, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ICC ने पुष्टि की है कि इस बार ऐसा कोई आयोजन नहीं होगा। इसका मतलब है कि न तो रोहित शर्मा और न ही कोई अन्य भारतीय प्रतिनिधि पाकिस्तान जाएगा।
5. Who is Himanshu Sangwan? रेलवे का वो गेंदबाज जिसने विराट कोहली को दिखाया पवेलियन का रास्ता
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सातवें राउंड में दिल्ली और रेलवे की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मुकाबले से 12 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे हैं। खेल के दूसरे दिन किंग कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए स्टेडियम में गजब की भीड़ देखने को मिली। लेकिन वह रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान के खिलाफ सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन लौट गए। तो वहीं, आपको इस क्रिकेटर के बारे में बताएं तो हिमांशु सांगवान का जन्म 1995 में दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था, यह वही इलाका है जहां पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का भी घर है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दिल्ली के लिए अंडर-19 एज ग्रुप क्रिकेट खेली। हालांकि, अपने फर्स्ट-क्लास करियर के कारण वह रेलवे की टीम में चले गए।
6. रणजी ट्राॅफी में विराट कोहली को हिमांशु सांगवान ने किया आउट, लेकिन फैंस ने गलत हिमांशु को कर दिया ट्रोल, पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला
करीब 12 साल बाद रणजी ट्राॅफी में वापसी कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का अनुभव कुछ खास नहीं रहा। रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे राउंड 7 के मुकाबले में, कोहली दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे थे। हालांकि, कोहली को आउट करने के बाद तमाम क्रिकेट और कोहली फैंस सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म इंस्टाग्राम पर गलत हिमांशु सांगवान के नाम को टैग करते हुए ट्रोल करने लगे। लेकिन जब फैन हद से ज्यादा उसे ट्रोल करने लगे, तो उस यूजर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को अपडेट करते हुए लिखा- भाईओ मैं वो क्रिकेट वाला हिमांशु सांगवान नहीं हूं, जो सब सोच रहे हो।
7. Ranji Trophy 2024-25: एक मैच खेलकर कितना कमाएंगे विराट कोहली? जानें यहां-
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल के लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं। वह रेलवे के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले का हिस्सा हैं। कोहली को देखने के लिए फैंस में काफी ज्यादा जुनून देखने को मिल रहा है। ऐसे में फैंस ये भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि उन्हें यह मैच खेलने के लिए कितने पैसे मिलेंगे, तो बता दें कि कोहली ने 40 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, तो उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 60 हजार रुपए मिलेंगे।
8. 3 कारण जिनकी वजह से भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं जीत पाएगा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट लगभग 8 साल बाद आयोजित किया जा रहा है, क्योंकि इसका अंतिम संस्करण 2017 में हुआ था। उस वर्ष, पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था। भारत ने आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में यह ट्रॉफी जीती थी। इस बार, टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। भारत के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में आयोजित किए जाएंगे। खैर, उन तीन कारणों के बारे में बताएं तो पहला है गेंदबाजी अटैक पड़ सकता है कमजोर, दूसरा विराट कोहली-रोहित शर्मा का खराब फॉर्म और तीसरा गौतम गंभीर के अंडर टीम का अब तक प्रदर्शन (टेस्ट और वनडेे) रहा है निराशाजनक।
9. U19 Women’s T20 World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
U19 Women’s T20 World Cup 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड महिला और भारत महिला के बीच 31 जनवरी को Kuala Lumpur में खेला गया। डिफेंडिंग चैंपियंस भारतीय महिला टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। बता दें, टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 113 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 15 ओवरों के अंदर की लक्ष्य का पीछा कर लिया।