Virat Kohli & Rishabh Pant (Photo Source: Getty Images)
1) WATCH: हार्दिक-क्रुणाल ने फैंस को दिखाया Attitude…! वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बरोदा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे फैंस को इग्नोर करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में फैंस हार्दिक को प्लीज-प्लीज कहकर फोटो और ऑटोग्राफ के लिए गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन हार्दिक और क्रुणाल जल्दबाजी में वहां से निकल गए। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के इस वायरल वीडियो पर फैंस नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।
2) SMAT में अजिंक्य रहाणे ने ठोका बैक-टू-बैक अर्धशतक, KKR ने खिलाड़ी के लिए शेयर किया ऐसा पोस्ट…
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भारतीय बल्लबेाज अजिंक्य रहाणे शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं। शुक्रवार (29 नवंबर) को केरल के खिलाफ मैच में उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन की शानदार पारी खेली। यह टूर्नामेंट में उनका बैक-टू-बैक दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 52 रन की पारी खेली थी, जिसकी मदद से मुबंई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। रहाणे शानदार फॉर्म के चलते इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।