Skip to main content

ताजा खबर

3 खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया टीम में चैंपियंस ट्राॅफी के लिए मिचेल मार्श की जगह ले सकते हैं, जानें कौन हैं ये प्लेयर 

Mitchell Marsh (Pic Source-Twitter)

Champions Trophy 2025: आगामी मल्टीनेशन टूर्नामेंट चैंपियंस ट्राॅफी के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि 19 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट से अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श बैक इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी करियर के दौरान काफी इंजरी का सामना किया है।

लेकिन इस बार इस चोट ने ऑस्ट्रेलियन टीम को करारा झटका दिया है। खैर, अभी तक मार्श के रिप्लेसमेंट की घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने नहीं की है। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तीन ऐसे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल मार्श को रिप्लेस कर सकते हैं:

1. बीउ बीवस्टर (Beau Webster)

चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के लिए 31 वर्षीय ऑलराउंडर बीउ बीवस्टर मिचेल मार्श का एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। 6 फीट और 4 इंच लंबे खिलाड़ी ने सिडनी बीजीटी टेस्ट मैच में मार्श को ऑस्ट्रेलियाई टीम में रिप्लेस किया था। तो वहीं अब एक बार फिर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 31 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें टीम में जगह दे सकता है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में बीवस्टर के आंकड़े काफी शानदार हैं।

2. कूपर कैनोली (Cooper Connolly)

एक और नाम जो ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस ट्राॅफी स्क्वाॅड में मिचेल मार्श को रिप्लेस कर सकते है और वो नाम है कूपर कैनोली। बीउ बीवस्टर की तरह कूपर भी ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक व्हाइट बाॅल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं।

हालाँकि, उन्होंने अब तक केवल कुछ ही वनडे मैचों में हिस्सा लिया है। उन्होंने जितने टी20 मैच खेले उतने मैचों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। कोनोली वर्तमान में श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया रेड-बॉल सेटअप का हिस्सा हैं। 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने घरेलू सर्किट में कुल 35 व्हाइट बाॅल मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने ज्यादा बार सिर्फ गेंदबाजी की है।

3. एश्टन एगर (Ashton Agar)

एश्टन एगर भी वो तीसरे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस ट्राॅफी स्क्वाॅड में मिचेल मार्श को रिप्लेस कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें कंगारू टीम के लिए वनडे मैच खेले हुए काफी लंबा समय हो गया है।

एगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टेस्ट, 22 वनडे और 49 टी20 मैच खेले हैं। लेकिन सितंबर 2023 में वनडे क्रिकेट में आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। खेले गए 22 वनडे मैचों में 24.77 की औसत से कुल 48 विकेट अपने नाम किए हैं।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया किस खिलाड़ी को मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करती है?

আরো ताजा खबर

शुभमन गिल के शानदार बल्लेबाजी को लेकर केविन पीटरसन ने गिनाई खूबियां

Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इस...

जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे या नहीं?, 24 घंटे में आएगा आखिरी फैसला

Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है और टीमों को अपने स्क्वॉड को अंतिम रूप देने की समय सीमा 11 फरवरी...

ICC Champions Trophy 2025 के मैच ऑफिशियल का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कौन होगा भारत के मैचों में अंपायर

Richard Kettleborough (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इससे पहले ग्रुप स्टेज के लिए मैच ऑफिशियल की पुष्टि हो गई है। Richard...

शुभमन गिल की बैटिंग टेक्निक को लेकर पीटरसन ने दिया बड़ा बयान, बोले- “जो चीज उसे खतरनाक…”

Shubman Gill & Kevin Pietersen (Photo Source: X)भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर 2-0 से बढ़त बना ली है। दोनों ही...