Skip to main content

ताजा खबर

29 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rohit Sharma and Virat Kohli (Pic Source-X)
Rohit Sharma and Virat Kohli (Pic Source-X)

1) WI vs AUS: टीवी अंपायर की आलोचना करना वेस्टइंडीज के कोच डेरेन सैमी को पड़ा भारी, लगाया गया भारी जुर्माना

वेस्टइंडीज के कोच डेरेन सैमी को टीवी अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक की सार्वजनिक तौर पर आलोचना करना भारी पड़ गया है। सैमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान टीवी अंपायर की आलोचना की थी जिस कारण उन पर अब कार्रवाई की गई है। सैमी पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। सैमी ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीसरे अंपायर के फैसलों की आलोचना की थी और निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के फैसलों में निरंतरता की मांग की थी।

2) ‘टीम में लिया लेकिन 40 ओवर बॉलिंग नहीं दी’- गिल के किस फैसले से नाराज हैं आर अश्विन

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है, जिसने लीड्स में 371 रनों का लक्ष्य चेज कर भारत को 5 विकेट से हराया था। इस मैच में कप्तान शुभमन गिल के एक फैसले से पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नाखुश हैं। अश्विन को शार्दुल ठाकुर को शुरुआती गेंदबाजी आक्रमण में शामिल न करना खटका, खासकर तब जब जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे। शार्दुल ने 2021 में रूट को दो बार आउट किया था।

3) ‘भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को गेंदबाजी में भी हाथ आजमाना चाहिए’, किस पूर्व खिलाड़ी ने दिया ऐसा बया

इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। भारत की खराब फील्डिंग, जिसमें पांच से ज्यादा कैच छूटे, और निचले क्रम की बल्लेबाजी की नाकामी इस हार की प्रमुख वजह रही। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन निचले क्रम के लगातार विकेट गिरने से इंग्लैंड को फायदा हुआ। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। पूर्व क्रिकेटरों ने हार के कारणों का विश्लेषण किया और प्लेइंग XI में बदलाव की सलाह दी है।

4) टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, एजबेस्टन टेस्ट में इस अंग्रेज बल्लेबाज को रोकना होगा मुश्किल, रन बनाने में माहिर

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार आगाज किया है। पहले टेस्ट में लीड्स में 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया। इस मैच में सात शतक लगे, जिनमें से पांच भारत के बल्लेबाजों ने बनाए। अब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा, जहां इंग्लैंड 1-0 से आगे है। इस मैच में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं, क्योंकि उनका एजबेस्टन में रिकॉर्ड शानदार है और वह दो बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के करीब हैं।

5) ENGW vs INDW : स्मृति मंधाना ने पहले T20I के दौरान हासिल की अनोखी उपलब्धि, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला बल्लेबाज

स्मृति मंधाना ने शनिवार 28 जून को नॉटिंघम, ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह पहले टी-20 के दौरान शतक लगाते ही तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज गईं। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 62 गेंदों में 180.65 के स्ट्राइक रेट से 112 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और 15 चौके शामिल रहे।

6) T20 World Cup: एक साल पहले आज ही के दिन भारत ने बारबाडोस में लहराया था तिरंगा, खिताबी सूखे को किया था समाप्त

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 29 जून 2024 का दिन काफी यादगार है क्योंकि एक साल पहले इसी दिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को समाप्त किया था और करोड़ों देशवासियों को खुश होने का मौका दिया था। रोहित की टीम ने बारबाडोस में तिरंगा लहराया था।

7) Rohit Sharma: टी20 विश्व कप फाइनल से पहले घबराए हुए थे रोहित शर्मा, बताया खिताबी मैच को लेकर कैसा था अहसास

रोहित शर्मा ने कहा, मैं पूरी रात सो नहीं पाया। मैं सिर्फ विश्व कप के बारे में ही सोचता रहा। मैं नर्वस था। मैं अपने पैरों को महसूस नहीं कर पा रहा था। क्या मैं नर्वस था? बेशक। मैं इसे जाहिर नहीं करता, लेकिन अंदर से, यह बहुत ज्यादा था। हमें सुबह 8:30 या 9 बजे के आसपास निकलना था, लेकिन मैं सात बजे उठा। अपने कमरे से मैं मैदान देख सकता था और बस उसे देखता रहा। मुझे याद है कि मैंने सोचा था, ‘दो घंटे में मैं वहां पहुंच जाऊंगा और चार घंटे में नतीजा सामने आ जाएगा। या तो कप यहां होगा या नहीं।

8) SA vs ZIM Test: डेब्यू टेस्ट में चमके द. अफ्रीका के प्रिटोरियस, 150 रन बनाने

लुआन डी प्रिटोरियस ने 19 साल 93 दिन की उम्र में डेब्यू करते हुए अपने पहले टेस्ट में 153 रन बनाए। वह पाकिस्तान के जावेद मियांदाद से 26 दिन छोटे हैं जिन्होंने 1976 में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 163 रन बनाए थे। प्रिटोरियस टेस्ट इतिहास में डेब्यू में शतक बनाने वाले पांचवें सबसे युवा और दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा खिलाड़ी बने। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे कॉर्बिन बॉश ने भी शतक जड़ा, उन्होंने दिन की अंतिम तीसरी गेंद पर शतक पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक नौ विकेट पर 418 रन बना लिए।

আরো ताजा खबर

5 क्रिकेटर्स जो हत्या के मामलों में थे शामिल, लिस्ट में है एक बांग्लादेश का दिग्गज

Navjot Singh Sidhu (image via X)किसी भी क्रिकेटर की गतिविधियां, चाहे मैदान पर हों या मैदान के बाहर, लगातार लोगों की नजरों में रहती हैं। जहां कई खिलाड़ियों ने अपने...

ENG vs IND 2025: ‘जोफ्रा आर्चर एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं’ – जो रूट ने की तेज गेंदबाज की सराहना

Joe Root and Jofra Archer (image via Sky Sports)इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने जोफ्रा आर्चर की तारीफ की और उन्हें टीम का एक्स-फैक्टर खिलाड़ी बताया, जिन्होंने लॉर्ड्स...

12 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. जैसे लॉर्ड्स क्रिकेट का घर है, वैसे ही विंबलडन है टेनिस का मक्का: सचिन तेंदुलकर विंबलडन की सोशल मीडिया टीम से बात करते हुए सचिन ने...

SM Trends: 12 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में भारत...