
Sanjay Manjrekar & Hardiik Pandya (Photo Source: X)
1) IND vs ENG 3rd T20I Highlights: इंग्लैंड ने दो हार के बाद चखा जीत का स्वाद, राजकोट में भारतीय टीम को लगा झटका
IND vs ENG 3rd T20I Highlights: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में दो हार के बाद जीत का स्वाद चखा है। इंग्लैंड ने मंगलवार को राजकोट के मैदान पर खेले गए तीसरे टी20 में 26 रनों से टीम इंडिया को मात दी। भारत पांच मैचों की सीरीज फिलहल 2-1 से आगे है। इंग्लैंड ने 172 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। (पढ़ें पूरी खबर)
2) IND vs ENG: फीकी रही मोहम्मद शमी की वापसी, तीसरे टी-20 मैच में नहीं मिला एक भी विकेट
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी फीकी रही। शमी ने मंगलवार को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच में तीन ओवर डाले लेकिन कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने राजकोट के मैदान पर कुल 25 रन खर्च किए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शमी को बॉलिंग अटैक की कमान सौंपी थी। उन्हें पेसर अर्शदीप सिंह के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में चुना गया। बता दें कि शमी ने एक साल से अधिक समय बाद इंटरनेशनल मैच खेला। (पढ़ें पूरी खबर)
3) एबी डिविलियर्स ने संन्यास से मारा यू-टर्न, 4 साल बाद ‘मिस्टर 360’ ने चौंकाया; इस टीम के बने कप्तान
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए यह कदम उठाया था। हालांकि, डिविलियर्स ने अब 4 साल बाद संन्यास से यू-टर्न मारकर सभी को चौंका दिया है। ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर डिविलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। वह WCL 2025 में गेम चेंजर्स साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम की कप्तानी करेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
4) IND vs ENG: खराब फॉर्म से जूझ रहे हैरी ब्रूक टी20 सीरीज में लगातार तीसरी बार हुए बोल्ड
इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेल रही है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज हैरी ब्रूक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। हैरी ब्रूक का विकेट इस मैच में रवि बिश्नोई ने झटका। वह बिश्नोई की बेहतरीन गेंद पर स्वीप खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप्स पर जा लगी। (पढ़ें पूरी खबर)
5) “न खेलने के लिए झूठा मेडिकल सर्टिफिकेट….”, सुनील गावस्कर ने BCCI को दी बड़ी चेतावनी
बीसीसीआई ने हाल ही में कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए 10-खंडों वाली गाइडलाइन जारी की है। इनमें से एक गाइडलाइन यह है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेना जरूरी है। खिलाड़ियों को घरेलू मैचों से बाहर रहने की अनुमति केवल एक शर्त पर दी जाएगी, यदि वे वेलिड मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करते हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई को बड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि आज के समय में इंजरी सर्टिफिकेट बनवाना बहुत ही आसान चीज है (पढ़ें पूरी खबर)