1) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर ICC इसी हफ्ते लेगा फाइनल फैसला, जानें पूरी डिटेल्स
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में हैं। वहीं BCCI ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है। बोर्ड ने पहले ही बताया था कि टीम ट्रैवल करेगी या नहीं इसका फैसला भारत सरकार लेगी और सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते मंजूरी नहीं दी है। टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल या किसी और देश में आयोजित करने की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच, एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि आईसीसी 29 नवंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर फाइनल फैसला लेने वाली है।
2) IPL 2025 Auction: ‘मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है’, महज 13 साल की उम्र में करोड़पति बनने वाले वैभव सूर्यवंशी के पिता ने दिया भावुक रिएक्शन
आईपीएल ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी के बिकने के बाद, उनके पिता ने न्यूज 18 के हवाले से कहा- वह अब सिर्फ मेरा बेटा नहीं, बल्कि पूरे बिहार का बेटा है। मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है। 8 साल की उम्र में उसने अंडर-16 जिला ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया था। मैं उसे क्रिकेट की कोचिंग के लिए समस्तीपुर ले जाता था और फिर वापस लाता था। आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ, भारत अंडर 19 टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया था। वह ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी भी बने।
3) “बेहतरीन… हमें जो चाहिए था उसका 90%…”, IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बाद बोलीं PBKS की ओनर प्रीति जिंटा
25 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद प्रीति जिंटा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, हम बिल्कुल नए सिरे से शुरुआत करना चाहते थे, कुछ सफल और कुछ असफल, लेकिन उनमें से ज्यादातर वही थे जो हम चाहते थे। कोई भी ऑक्शन ऐसी नहीं होती जहां आपको लगे कि ये वो नाम हैं जो हम 100 प्रतिशत चाहते हैं। अगर आप 90 प्रतिशत से ज्यादा पा सकते हैं, तो यह एक बेहतरीन ऑक्शन है। और हमें जो चाहिए था उसका लगभग 90% मिला।
4) दुनिया की सबसे अमीर लीग के लॉन्च की अफवाह को सऊदी अरब ने ठहराया गलत
इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर लीग है। इस शानदार टूर्नामेंट में दुनियाभर के तमाम धाकड़ खिलाड़ियों को भाग लेते हुए देखा जाता है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए बेताब रहते हैं। हालांकि, पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि सऊदी अरब इंडियन प्रीमियर लीग से भी ज्यादा बेहतर लीग की शुरुआत करने जा रहा है। बता दें कि, सऊदी अरब काफी समय से इंडियन प्रीमियर लीग के साथ एसोसिएट है।
5) जिंबाब्वे के खिलाफ अयूब ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर जड़ा तूफानी शतक, पाकिस्तान को अपने दम पर जिताया दूसरा वनडे
आज यानी 26 नवंबर को जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच बुलावायो में दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की है। पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, इसके बाद सैम अयूब ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के धाकड़ सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्कों की मदद से 113* रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान मेजबान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
6) IPL 2025: आगामी सीजन में MI के लिए तिलक वर्मा और रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा!
मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘विल जैक्स को नीचे आकर बल्लेबाजी करनी होगी। मैं तिलक वर्मा और रोहित शर्मा को इस बार ओपनिंग करते हुए देख रहा हूं। सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर खेलने उतरेंगे क्योंकि उन्हें हमेशा ही इसी क्रम में खेलते हुए देखा गया है। हार्दिक पांड्या नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और उसके बाद आप विल जैक्स को देखेंगे। टीम में नमन धीर भी हैं। रॉबिन मिंज भी धाकड़ युवा बल्लेबाज हैं।’
7) IPL 2025 Mega Auction: अगर फाफ बिक सकता है, तो डेविड वाॅर्नर क्यों नहीं: आकाश चोपड़ा
डेविड वाॅर्नर के आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- कुछ लोग बिके नहीं और कुछ के बयान थे कि वो डेविड वॉर्नर को नहीं लेंगे। आपको डेविड वॉर्नर 2 करोड़ रुपये में मिल रहे थे। वह आईपीएल के GOAT हैं, उसका आधार कार्ड पहले से बना हुआ है। वह साउथ इंडियन गानों पर नाचता है, और भारत से बहुत प्यार करता है, लेकिन उसे किसी ने नहीं खरीदा। यह क्रिकेट के कारण नहीं हो सकता। फाफ डु प्लेसिस बिके, अगर फाफ बिक सकता है, तो डेविड वार्नर क्यों नहीं?
8) “तुम हमेशा मेरे छोटे भाई हो और रहोगे…”, ऋषभ पंत को लेकर पार्थ जिंदल ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
DC के ऑनर पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ऋषभ, तुम हमेशा मेरे छोटे भाई हो और रहोगे – मैं तुम्हें अपने दिल की गहराइयों से प्यार करता हूं और मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की है कि तुम खुश रहो और तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह व्यवहार किया है। तुम्हें जाते हुए देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है और मैं इसे लेकर बहुत इमोशनल हूं। तुम हमेशा DC में रहोगे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम फिर से मिल सकेंगे। ऋषभ, हर चीज के लिए शुक्रिया और याद रखो कि हम हमेशा तुमसे प्यार करेंगे – अच्छा खेलो चैंप, दुनिया तुम्हारे कदमों में है। Delhi Capitals की ओर से हम सभी की ओर से शुभकामनाएं – जब तुम DC के खिलाफ खेलोगे, उसके अलावा मैं हमेशा तुम्हारा उत्साहवर्धन करूंगा और तुम्हारे लिए सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करूंगा।
9) Rishabh Pant ने ली सिराज की चुटकी, जस्सी भाई वाले Meme से जुड़ा संदेश लिखा
पर्थ टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए थे, इस लिस्ट में Rishabh Pant का नाम भी शामिल है। जहां पंत ने एक ऐसी इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी है, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई और उस इंस्टा स्टोरी का कनेक्शन एक मीम से है।