
IND vs AUS (Pic Source-Twitter)
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने इस मैच में 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए।
भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 63 गेंदों में चार चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 107 गेंद में एक चौके की मदद से 66 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 रनों का योगदान दिया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही है और टीम ने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट महज 41 रन पर गंवा दिए हैं। डेविड वार्नर के बाद विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल मार्श भी वापस पवेलियन लौट चुके हैं। मिचेल मार्श का विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटका। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मिचेल मार्श कट मारना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधा विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई जहां उन्होंने काफी अच्छा कैच पकड़ा।
जैसे ही गेंद मिचेल मार्श के बल्ले से लगी भारतीय टीम ने तुरंत अपील की जिसके बाद फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया। मिचेल मार्श ने फाइनल में भारत के खिलाफ 15 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 241 रनों की जरूरत
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और भारत को 240 रनों पर रोका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 55 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 241 रनों की जरूरत है लेकिन टीम को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लग चुके हैं। जैसे ही जसप्रीत बुमराह ने यह विकेट अपने नाम किया वैसे ही तमाम क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठे।