Skip to main content

ताजा खबर

24 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

IPL 2025 Auction, Mallika Sagar (Photo Source: X)

1) IPL Auction 2025 : जेद्दा में आज सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, 641.5 करोड़ में होगा 577 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला

आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार और सोमवार को जेद्दा में होगी। इस बार मेगा नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों का वर्चस्व देखने को मिल सकता है क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा हैं। मेगा नीलामी में 577 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय, जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। तीन खिलाड़ी एसोसिएट टीमों से हैं, जिसमें अमेरिकी क्रिकेटर अली खान, उन्मुक्त चंद और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मक्मलेन का नाम शामिल है। आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रूपये का पर्स है और नीलामी के दौरान 204 खिलाड़ियों के चयन होने की संभावना है।

2) IPL 2025 Auction LSG Prediction: श्रेयस अय्यर को टारगेट करेगी लखनऊ! क्या होगी रणनीति?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय बाकी है। ऑक्शन सउदी अरब, जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस ऑक्शन में केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को नई ओपनिंग जोड़ी की तलाश है। फ्रेंचाइजी जोस बटलर को टारगेट कर सकती है, जो एक ओपनर और कप्तान के रूप में अच्छे विकल्प है। साथ ही टीम मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी नमन धीर और ईशान किशन के लिए भी बोली लगा सकती है।

3) हर्षित राणा ने पर्थ टेस्ट में की जबरदस्त गेंदबाजी, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की महत्वपूर्ण सलाह को दिया क्रेडिट

पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को अपने इस प्रदर्शन का क्रेडिट दिया। हर्षित राणा ने कहा कि दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें महत्वपूर्ण सलाह दी, जिसकी वजह से उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ गया। हर्षित राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘जसप्रीत भाई ने मुझे लगातार बताया कि मुझे क्या करना है और साथ ही विराट भाई ने भी मुझे महत्वपूर्ण सलाह दी। इस चीज ने मेरी काफी मदद की। दोनों ही लोग मुझे लगातार आकर महत्वपूर्ण बातें बता रहे थे, जिससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था। मैं दोनों ही लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगा।’

4) AUS vs IND: ‘टूट गया और रो पड़ा’ पर्थ टेस्ट मैच में भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू पर हर्षित राणा

हर्षित राणा ने अपने डेब्यू को लेकर एक भावुक रिएक्शन दिया है। हर्षित ने बताया है कि जब उन्हें पता चला कि वह पर्थ में होने वाले बीजीटी के पहले मैच में डेब्यू करने वाले हैं, तो वह टूट गए थे और रोने लगे थे। उन्होंने कहा कि, हां, मैं अपने डेब्यू की खबर सुनने के बाद बहुत देर तक नहीं सो पाया था। लेकिन मुझे अगली सुबह कोई घबराहट या फड़फड़ाहट नहीं थी।

5) VIDEO: Yashasvi Jaiswal ने नाथन लियोन के खिलाफ जड़ा 100 मीटर लंबा छक्का, फैंस के बीच जाकर गिरी गेंद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय टीम के लिए शानदार रहा। गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को पहली पारी में 104 रनों पर समेट दिया। दिन के अंत तक दूसरी पारी में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बनाकर 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। खेल के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने नाथन लियोन के खिलाफ 100 मीटर का शानदार छक्का लगाया, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

6) BGT 2024-25: केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल पर से पूरा दबाव हटा दिया: सुनील गावस्कर

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने केएल राहुल की जमकर प्रशंसा की है। गावस्कर के मुताबिक केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से यशस्वी जायसवाल पर से पूरा दबाव हटा दिया। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘मुझे लगता है कि राहुल ने यशस्वी जायसवाल के ऊपर से पूरा दबाव हटा दिया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।

7) ‘इतनी जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी चेंज नहीं होता जितनी जल्दी ये पिच बदली है’ पर्थ टेस्ट को लेकर इरफान ने दिया मजाकिया रिएक्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं खेल में आज के दिन पर्थ की पिच ने अलग तरह से रिएक्ट किया है, जिसे लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिल रही है। पर्थ टेस्ट मैच में खेल के दूसरे दिन के खेल को लेकर इरफान पठान ने, अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- इतनी जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी चेंज नहीं होता, जितनी जल्दी ये पिच बदली है।

8) ‘CSK टीम में…’, CricTracker के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान तुषार देशपांडे ने किया बड़ा खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी को लेकर तुषार देशपांडे ने कहा कि, सबसे महत्वपूर्ण बात है चेन्नई सुपर किंग्स के पास महेंद्र सिंह धोनी है। जब धोनी ड्रेसिंग रूम में बैठे होते हैं तब कई खिलाड़ी काफी अलग हो जाते हैं और इसी वजह से चेन्नई जीतती है। अगर आप मैच हारते हैं तो भी ड्रेसिंग रूम का वातावरण ऐसा ही होता है और जब टीम जीतती है तो बड़ा सेलिब्रेशन नहीं होता है। हम हमेशा अपने खेल को और बेहतर करने के बारे में बात करते हैं। क्रिकेट हमेशा टीम के सहारे जीता जाता है और धोनी भाई को सब की तारीफ करते हुए भी देखा जाता है।

9) AUS vs IND: पर्थ में 2 छक्के जड़ते ही यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ब्रैंडन मैकुलम को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में दो छक्के लगाते ही यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के (34) लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले से पहले उनके नाम 32 छक्के थे। यशस्वी से पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के नाम था। जिन्होंने 2014 में टेस्ट क्रिकेट में 33 छक्के लगाए थे।

আরো ताजा खबर

ZIM vs PAK: जिंबाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन, तीसरे और अंतिम टी20 को किया अपने नाम

Zim vs Pak (Pic Source-X)आज यानी 5 दिसंबर को खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया। इस मुकाबले में जिंबाब्वे की...

BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया के दूसरे टेस्ट मैच की महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जाने यहां

Team India (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड में होने जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला...

इरफान पठान ने पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा, गिल और केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर रखा अपना पक्ष

KL Rahul and Rohit Sharma. (Photo by Stu Forster/Getty Images)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के एडिलेड ओवल में शुरू हो रहा है। हालांकि इस...

Mitchell Starc बना रहे हैं बहाने, बोले Yashasvi की ‘धीमी गेंदबाजी’ वाली बात तो सुनी ही नहीं

(Pic Source-X)पर्थ टेस्ट मैच में Yashasvi Jaiswal ने शानदार पारी खेली थी टीम इंडिया के लिए, इस दौरान उन्होंने Mitchell Starc को दिन में तारे दिखा दिए थे। साथ ही...