Skip to main content

ताजा खबर

24 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Photo Source: X)

1) पर्थ टेस्ट मैच में जायसवाल ने काटा बवाल, शतक लगाकर तोड़े कई रिकार्ड्स, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर यह उनका पहला शतक है, वहीं सेना (SENA) देशों में भी यह यह उनका पहला सैंकड़ा है। जायसवाल ने इससे पहले तीन में से दो शतक भारत में तो एक शतक वेस्टइंडीज में लगाया था।

2) जायसवाल-राहुल की जोड़ी ने पर्थ में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में बनाया सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने मुकाबले की दूसरी पारी में शानदार वापसी की। इस मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 201 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप कर भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। इस पार्टनरशिप के बदौलत केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

3) Yashasvi Jaiswal: 15वें टेस्ट में ही जायसवाल ने की हेड कोच गंभीर की बराबरी, लिस्ट में सहवाग टॉप पर

पर्थ टेस्ट मैच में अपनी शतकीय पारी के साथ ही यशस्वी अपने 15वें टेस्ट मैच में ही एक खास क्लब में पहुंच गए हैं। भारत की ओर से बतौर सलामी बैटर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150+ स्कोर बनाने के मामले में यशस्वी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने इस लिस्ट में गौतम गंभीर और मुरली विजय की बराबरी कर ली है। वहीं अब वो इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग से कुछ ही कदम पीछे हैं।

4) AUS vs IND: 491 दिन बाद विराट कोहली ने पर्थ में जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक, सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ा

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। विराट कोहली ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। बता दें कि, यह विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 30वां टेस्ट शतक है।

5) VIDEO: विराट कोहली ने 81वां शतक ठोकने के बाद अनुष्का पर लुटाया प्यार, बीच मैदान में दी ‘Flying Kiss’

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहला टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जा रहा है। दूसरी पारी में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 81वां इंटरनेशनल शतक जड़ा। पर्थ में शतक ठोकने के बाद विराट कोहली ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को Flying Kiss दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

6) IPL Auction 2025 : ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर के बाद युजवेंद्र चहल ने महफिल लूटी, अब दिल्ली के लिए खेलेंगे केएल राहुल

आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार और सोमवार को जेद्दा में हो रही है। आईपीएल 2025 नीलामी में सबसे पहली बोली अर्शदीप सिंह पर लगी। उनको पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल करके 18 करोड़ में उन्हें अपनी टीम में जोड़ा। रबाडा को गुजरात ने 10.75 करोड़ में खरीदा। श्रेयस ने मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ा। पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा। ऋषभ पंत आईपीएल नीलामी के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा। डेविड मिलर को लखनऊ ने 7.50 करोड़ में खरीदा। युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं। उन्हें पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा।

7) AUS vs IND, 1st Test: Day 3: कोहली-यशस्वी ने ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया को मिला 534 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जा रहा है। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन कर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया। खेल के दूसरे दिन के अंत तक भारत ने दूसरी पारी में  बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना लिए थे। आज खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम ने पारी 487 रनों पर घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य मिला है। दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं।

8) IPL 2025 Mega Auction: पंजाब टीम ने की Shreyas Iyer पर करोड़ों की बारिश, तो फैन्स के मजेदार रिएक्शन आए सामने

IPL 2025 के लिए जारी Mega Auction में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हो रही है, इस बीच Shreyas Iyer को भी नई टीम मिल गई है। जहां पंजाब टीम ने इस खिलाड़ी को अपने नाम किया है, जिसके लिए इस टीम ने पानी की तरह पैसा बहाया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर अय्यर को लेकर गजब के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

9) फैन्स की दुआ आई काम, Virat Kohli ने भारी कंफ्यूजन के बीच पर्थ में शतक किया अपने नाम

पर्थ टेस्ट मैच में Virat Kohli के बल्ले का पराक्रम देखने को मिला है, जहां इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक अपने नाम किया। काफी समय से कोहली टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन इस पारी ने उनको बड़ी राहत दी है। वहीं फैन्स की दुआ इस खिलाड़ी के काम आई, तो शतक बनाने के बाद कोहली थोड़े कंफ्यूज नजर आए।

10) Hardik Pandya ने टी20 क्रिकेट में किया बड़ा काम, शानदार रिकॉर्ड हुआ ऑलराउंडर के नाम

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी Hardik Pandya काफी लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां वो Baroda की टीम से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। वहीं पहले ही मैच में टी20 क्रिकेट में हार्दिक ने काफी धाकड़ पारी खेली, साथ ही इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

আরো ताजा खबर

‘कोहली की तरह, वह फ्रंटफुट पर आउट होना चाह रहे थे’ एडिलेड टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान 

Rohit Sharma (Photo Source: X)भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पर्थ में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच...

Pink Ball टेस्ट के लिए Team India की क्या होनी चाहिए गेंदबाजी लाइन अप, दिग्गजों ने दी अपनी राय

(Photo Source: Instagram)Team India और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 तारीख से शुरू होगा, जहां ये मैच डे-नाइट होगा और Pink Ball से खेला जाएगा। वहीं इस मैच...

भारत की ओर से 5 खिलाड़ी जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ में...

CSK के इस नए गेंदबाज ने हार्दिक पांड्या को सैयद मुश्ताक अली में किया शून्य पर आउट, पढ़ें बड़ी खबर 

Shreyas Gopal (Image Credit- Twitter X)SMAT 2024: जारी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में आज 3 दिसंबर को एक मुकाबला बड़ौदा और कर्नाटका के बीच खेला गया। बता दें कि इस...