Skip to main content

ताजा खबर

24 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

24 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Sunil Gavaskar and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)

1) ENG vs IND 1st Test: भारत ने दूसरी पारी में जीत के लिए रखा 371 रनों का लक्ष्य, इंग्लैंड ने चौथे दिन की समाप्ति तक बनाए 21 रन

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स के हेडिंग्ली में पहला टेस्ट मैच जारी है। आज 23 जून को चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ। भारत ने आज इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा। तो वहीं, चौथे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद, बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जैक क्राॅली 12* और बेन डकेट 9* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) लीड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत ने तोड़े कई रिकाॅर्ड, बने ऐसा करने वाले 7वें भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स, हेडिंग्ली में जारी पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़कर ढेर सारे क्रिकेट रिकाॅर्ड्स को अपने नाम कर लिया है।
बता दें कि मुकाबले में पंत साई सुदर्शन (30) के आउट होने के बाद, नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे, और कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मैच में 140 गेंदों में 15 चौके व 3 छक्कों की मदद से 118 रनों की कमाल की पारी खेली। इसके साथ ही पंत ने कई सारे रिकाॅर्ड्स को अपने नाम कर लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) ‘पकी हुई बाॅल, तमीज से खेलनी पड़ रही है’ लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत की स्टंप माइक पर कैद हुई अतरंगी आवाज, देखें वीडियो

इंग्लैंड और भारत के बीच लीड्स के हेंडिग्ली मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में आज 23 जून को चौथे दिन का खेल जारी है। पहली पारी में इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी रहने वाली भारतीय बल्लेबाजी ने एक बार फिर से पलटवार किया है। लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया की दूसरी पारी में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल अभी तक शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं।
साथ ही मैच के आज के दिन पंत की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में पंत को स्टंप माइक पर अपने जाने-पहचाने अंदाज में सुना जा सकता है। वायरल वीडियो में मैच के चौथे दिन पंत ने कहा- साॅरी वोक्सी, पकी हुई वाली बाॅल, इतना तमीज से खेलने के चक्कर में छूट रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) ऋषभ पंत ही नहीं, इन भारतीयों ने भी टेस्ट की दोनों पारियों में ठोकी सेंचुरी; सुनील गावस्कर हैं लाजवाब

भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया। उन्होंने एक खास लिस्ट में एंट्री की है। लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर से लेकर विराट कोहली तक हैं। भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोका। उन्होंने लीड्स में पहली पारी में 134 जबकि दूसरी पारी में 118 रन बनाए। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में दो सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय हैं। वहीं, पंत टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोकने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) नहीं रहे दिलीप दोशी, पूर्व भारतीय स्पिनर को आया कार्डियक अरेस्ट; 4 साल में किए 100 से ज्यादा शिकार

भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोशी नहीं रहे। उनका सोमवार (23 जून) को 77 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया। उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। वह सिर्फ चार साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। उन्होंने 1979 से लेकर 1983 तक भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। उन्होंने कुल 126 विकेट चटकाए। दोशी ने टेस्ट में 114 और वनडे में 22 शिकार किए। उन्होंने 32 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। दोशी उन नौ भारतीय खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में फाइफर हासिल किया। (पढ़ें पूरी खबर)

6) IND vs ENG: शुभमन ब्रिगेड ने पलटा 93 साल का इतिहास, भारत ने टेस्ट में पहली बार किया ये कमाल

शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। शुभमन ब्रिगेड ने लीड्स में पहले टेस्ट मैच में ऐसा कारनामा अंजाम दिया, जो पहले कभी नहीं हुआ। 93 सालों का इतिहास पलट गया है। दरअसल, एक टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पहली बार पांच शतक लगाए गए हैं। भारत ने 1932 में पहला टेस्ट खेला था। पांच सेंचुरी का कमाल ऋषभ पंत (118) के सोमवार को दूसरी पारी में सैकड़े के साथ हुआ। दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (137) ने भी शतक जमाया। वहीं, लीड्स टेस्ट की पहली पारी में कप्तान गिल (147), ओपनर यशस्वी जायसवाल (101) और पंत (134) ने सेंचुरी जड़ी । (पढ़ें पूरी खबर)

7) श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, 2 साल बाद हुई इस ओपनर की वापसी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 16 सदस्यीय टीम में बाएं हाथ के ओपनर नईम शेख को भी जगह मिली है। दो साल लंबे अंतराल के बाद उनकी बांग्लादेश की टीम में वापसी हुई है। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 जुलाई से हो रही है और आखिरी मैच 8 जुलाई को खेला जागा। इस सीरीज के पहले दो वनडे मैच कोलंबो में खेले जाएंगे, जबकि अंतिम मैच पल्लेकल में आयोजित होगा। (पढ़ें पूरी खबर)

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, नईम शेख, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और नाहिद राणा। (पढ़ें पूरी खबर)

8) सौरव गांगुली को अपने क्रिकेट करियर में किस बात का मलाल है? दादा से जानिए किस बात का उन्हें अफसोस 

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 शतक लगाए हैं लेकिन उन्हें यह संख्या पसंद नहीं है। उन्हें अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई शतक चूकने का अफसोस है। गांगुली ने यह अफसोस तब जाहिर किया जब उनसे पूछा गया कि वह पुराने गांगुली को क्या सलाह देना चाहेंगे। गांगुली ने कहा, ‘‘मैं कई बार शतक लगाने से चूक गया, मुझे और अधिक रन बनाने चाहिए थे। मैंने कई बार 90 और 80 रन बनाए।’’ (पढ़ें पूरी खबर)

9) भारत के खिलाफ ‘भारतीय’ खिलाड़ी ने ही इंग्लैंड की टीम के लिए की फील्डिंग, ऐसा कैसे हो गया?

दरअसल, जब भारतीय टीम तीसरे दिन बल्लेबाजी कर रही थी तो इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चले गए थे। उनकी जगह यश वागडिया नाम के खिलाड़ी ने कुछ देर फील्डिंग की। यश वागडिया ना तो इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में थे और ना ही स्क्वॉड में, फिर वे मैदान पर कैसे उतर गए? इसका जवाब है ये कि ये नियमों के विरुद्ध नहीं है। इंग्लैंड में यह आम बात है, क्योंकि अक्सर टेस्ट मैच के लिए काउंटी क्रिकेट से कुछ खिलाड़ियों को बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर टीम के साथ रखा जाता है। हेडिंग्ले टेस्ट के लिए यश के अलावा जव्वाद अख्तर और नोआ केली भी फील्डिंग सब्स्टीट्यूट हैं। यश पहले भी 2023 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच में फील्डिंग कर चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

5 क्रिकेटर्स जो हत्या के मामलों में थे शामिल, लिस्ट में है एक बांग्लादेश का दिग्गज

Navjot Singh Sidhu (image via X)किसी भी क्रिकेटर की गतिविधियां, चाहे मैदान पर हों या मैदान के बाहर, लगातार लोगों की नजरों में रहती हैं। जहां कई खिलाड़ियों ने अपने...

ENG vs IND 2025: ‘जोफ्रा आर्चर एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं’ – जो रूट ने की तेज गेंदबाज की सराहना

Joe Root and Jofra Archer (image via Sky Sports)इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने जोफ्रा आर्चर की तारीफ की और उन्हें टीम का एक्स-फैक्टर खिलाड़ी बताया, जिन्होंने लॉर्ड्स...

12 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. जैसे लॉर्ड्स क्रिकेट का घर है, वैसे ही विंबलडन है टेनिस का मक्का: सचिन तेंदुलकर विंबलडन की सोशल मीडिया टीम से बात करते हुए सचिन ने...

SM Trends: 12 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में भारत...