
Umar Gul And Saeed Ajmal (Image Credit- Instagram)
जब से पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन किया है, तब से टीम में बड़े-बड़े बदलाव हो रहे हैं। कप्तान सहित पूरा स्टाफ बदल गया है, जिसके बाद पाक टीम के दिग्गज रह चुके खिलाड़ियों की टीम में चीफ सेलेक्टर और कोच के तौर पर एंट्री हो रही है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां 2 बड़े नाम पाक टीम के साथ जुड़ गए हैं और PCB ने इस का ऐलान कर दिया है।
पाकिस्तान टीम में क्या-क्या बदलाव हुए?
वर्ल्ड कप 2023 से जैसे ही बाहर होकर पाकिस्तान टीम अपने देश लौटी, वैसे ही बाबर आजम ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी को छोड़ दिया। उसके बाद शान मसूद को टेस्ट का कप्तान बनाया गया, तो तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टी20 के कप्तान बने। पाक टीम का डारेक्टर ऑफ क्रिकेट मोहम्मद हफीज को बनाया गया है, साथ ही वो 2 सीरीज के लिए टीम के हेड कोच भी होंगे। वहीं वहाब रियाज चीफ सेलेक्टर बने हैं और उन्होंने हाल में टीम का ऐलान किया है।
2 और नए कोच जुड़ गए पाकिस्तान टीम के साथ
*पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज किया एक और बड़ा ऐलान।
*उमर गुल बने पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजी कोच।
*तो सईद अजमल को मिली स्पिन गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी।
*इन दोनों ही खिलाड़ी का करियर रहा है काफी शानदार।
PCB ने दोनों को लेकर एक पोस्ट किया है शेयर
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)
कैसा रहा टीम का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन?
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने फैन्स को काफी निराश किया था, जिसके बाद टीम की काफी आलोचना हुई थी। पाक टीम ने शुरूआत में नीदरलैंड और लंका को हराया था, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड से बाबर की टीम को हार मिली थी। बाद में टीम ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया था, तब तक काफी देर हो गई थी और पाक टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई।