(Image Credit- Twitter X)
1) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, BCCI क्यों कर रहा है देरी; अब ICC से करेगा ये रिक्वेस्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम की घोषणा में देरी कर सकता है। हालांकि शुरू में यह उम्मीद की जा रही थी कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अनंतिम टीम की घोषणा कर देगी, लेकिन अब इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
2) स्मृति मंधाना के बल्ले ने लगाई आग, तोड़ा मिताली राज का 14 साल पुराना रिकॉर्ड; इस मामले में बनीं नंबर-1
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्वीन कही जाने वाली स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 41 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इस पारी के साथ उन्होंने ना सिर्फ टीम की जीत की तरफ बढ़ाया बल्कि उन्होंने इतिहास भी रचा। आयरलैंड के खिलाफ यह ताबड़तोड़ पारी खेल स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में 4000 रन का आंकड़ा छुआ। मंधाना सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाली नंबर-1 भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
3) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 2 साल में दूसरी बार ली रिटायरमेंट
बांग्लादेश के स्टार सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पिछली बार उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप से पहले अचानक संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया था और अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले एक बार फिर अपनी टीम को तगड़ा झटका दिया है। 2023 में जब तमीम ने संन्यास का ऐलान कर दिया था तो उन्होंने बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटों के अंदर अपने फैसले को पलटा था। बताया जा रहा है कि तमीम ने बुधवार को सिलहट में बांग्लादेश के चयनकर्ताओं को अपने इस फैसले के बारे में बताया। (पढ़ें पूरी खबर)
4) विजय हजारे टूर्नामेंट नारायण जगदीशन ने राजस्थान के खिलाफ एक ओवर में ठोके 29 रन, देखें वायरल वीडियो
जारी विजय हजारे टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। 11 जनवरी से 8 टीमों के बीच क्वार्टरफाइनल मैच खेले जाएंगे। तो वहीं आज 10 जनवरी को दूसरा प्री क्वार्टरफाइनल मैच राजस्थान और तमिलनाडु के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में जब तमिलनाडु राजस्थान से मिले 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसके लिए सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर में 29 रन बटोरे। (पढ़ें पूरी खबर)
5) प्रतिका रावल की धुआंधार पारी के दम पर भारत ने पहले वनडे में आयरलैंड को दी मात
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की। पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के लिए प्रतिका रावल और तेजल हसबनीस ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान गैबी लुईस ने 15 चौकों की मदद से 92* रनों की बहुमूल्य पारी खेली, लेकिन वह शतक से चूक गईं। अपनी इस पारी के दौरान आयरिश कप्तान ने विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। (पढ़ें पूरी खबर)