Skip to main content

ताजा खबर

11 जनवरी Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

11 जनवरी Morning न्यूज हेडलाइंस आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)

1) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, BCCI क्यों कर रहा है देरी; अब ICC से करेगा ये रिक्वेस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम की घोषणा में देरी कर सकता है। हालांकि शुरू में यह उम्मीद की जा रही थी कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अनंतिम टीम की घोषणा कर देगी, लेकिन अब इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) स्मृति मंधाना के बल्ले ने लगाई आग, तोड़ा मिताली राज का 14 साल पुराना रिकॉर्ड; इस मामले में बनीं नंबर-1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्वीन कही जाने वाली स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 41 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इस पारी के साथ उन्होंने ना सिर्फ टीम की जीत की तरफ बढ़ाया बल्कि उन्होंने इतिहास भी रचा। आयरलैंड के खिलाफ यह ताबड़तोड़ पारी खेल स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में 4000 रन का आंकड़ा छुआ। मंधाना सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाली नंबर-1 भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 2 साल में दूसरी बार ली रिटायरमेंट

बांग्लादेश के स्टार सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पिछली बार उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप से पहले अचानक संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया था और अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले एक बार फिर अपनी टीम को तगड़ा झटका दिया है। 2023 में जब तमीम ने संन्यास का ऐलान कर दिया था तो उन्होंने बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटों के अंदर अपने फैसले को पलटा था। बताया जा रहा है कि तमीम ने बुधवार को सिलहट में बांग्लादेश के चयनकर्ताओं को अपने इस फैसले के बारे में बताया। (पढ़ें पूरी खबर)

4) विजय हजारे टूर्नामेंट नारायण जगदीशन ने राजस्थान के खिलाफ एक ओवर में ठोके 29 रन, देखें वायरल वीडियो

जारी विजय हजारे टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। 11 जनवरी से 8 टीमों के बीच क्वार्टरफाइनल मैच खेले जाएंगे। तो वहीं आज 10 जनवरी को दूसरा प्री क्वार्टरफाइनल मैच राजस्थान और तमिलनाडु के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में जब तमिलनाडु राजस्थान से मिले 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसके लिए सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर में 29 रन बटोरे। (पढ़ें पूरी खबर)

5) प्रतिका रावल की धुआंधार पारी के दम पर भारत ने पहले वनडे में आयरलैंड को दी मात

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की। पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के लिए प्रतिका रावल और तेजल हसबनीस ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान गैबी लुईस ने 15 चौकों की मदद से 92* रनों की बहुमूल्य पारी खेली, लेकिन वह शतक से चूक गईं। अपनी इस पारी के दौरान आयरिश कप्तान ने विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। (पढ़ें पूरी खबर)

6) ‘पापा के हाथ का खाना, मां के हाथ से’ BGT सीरीज खत्म होने के बाद, परिवार संग समय बिता रहे हैं ध्रुव जुरेल

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Shruv Jurel) ने आज 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर दिल जीतने वाली एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह अपने माता-पिता नेमचंद और रणजी जुरेल के साथ नजर आ रहे हैं। 23 वर्षीय खिलाड़ी की इस फोटो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं युवा खिलाड़ी ने फोटो शेयर करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन में लिखा- ‘पापा के हाथ का खाना, मां के हाथ से’ (पढ़ें पूरी खबर)

7) डेविड वॉर्नर के साथ ये क्या हो गया, बल्ला टूटने के बाद सिर में लगा; बाल-बाल बचे

बिग बैश लीग के 29वें मुकाबले में स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बुरी तरह से चोटिल होने से बच गये। सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच हुए एक रोमांचक मैच के दौरान डेविड वॉर्नर का बल्ला टूट गया, जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट भी लग सकती थी। सिडनी थंडर की पारी के दौरान एक शॉट खेलने के प्रयास में डेविड वॉर्नर का बल्ला हैडल के पास से टूट गया और वो उनके गर्दन में जाकर लगा। हालांकि वॉर्नर को ज्यादा दिक्कत नहीं आई और उन्होंने नाबाद 88 रन की पारी भी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)

8) प्रेमानंद महाराज से मिलकर मुंबई पहुंचे विराट कोहली- अनुष्का शर्मा, वीडियो हुआ वायरल

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ वृंदावन की यात्रा के बाद शुक्रवार को मुंबई पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कोहली ने फोटोग्राफर्स की तरफ हाथ हिलाया। खराब फार्म से जूझ रहे क्रिकेट स्टार विराट कोहली शुक्रवार को पत्नी अनुष्का शर्मा और दो बच्चों के साथ वृन्दावन पहुंचे और संत प्रेमानन्द महराज से मिल कर परिवार की समृद्धि और करियर में सफलता का आशीर्वाद मांगा। (पढ़ें पूरी खबर)

9) जीत के बाद भी कप्तान स्मृति मंधाना ने दिखाये तेवर, फील्डरों को जमकर सुनाया

कप्तान स्मृति मंधाना इस बात से खुश नहीं हैं कि भारत ने शुक्रवार को पहले वनडे में खराब क्षेत्ररक्षण के कारण आयरलैंड को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंच दिया और उनका कहना है कि उन्हें अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को 180 रन से कम स्कोर पर रोकना चाहिए था। मंधाना ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है। हमें उन्हें 180 पर रोकना चाहिए था, आगे भी ऐसा करने का लक्ष्य रखेंगे। हमें मैदान पर उतरकर अपनी योजनाओं को लागू करना होगा, यह अहम होगा।’’ (पढ़ें पूरी खबर)

10) स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में BCCI जय शाह को करेगी सम्मानित, पढ़ें बड़ी खबर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एक स्पेशल जनरल मीटिंग 12 जनवरी, रविवार को मुंबई मुख्यालय में होने वाली है। तो वहीं इस मीटिंग में बीसीसीआई के पूर्व सेकेट्ररी जय शाह (Jay Shah) को बीसीसीआई सम्मानित करती हुई नजर आएगी। इस मीटिंग के दौरान बीसीसीआई की स्टेट यूनिट्स द्वारा शाह को बधाई दी जाएगी, क्योंकि वह अगस्त 2024 में आईसीसी के सबसे कम उम्र के चुने जाने वाले अध्यक्ष बने थे। आईसीसी में शाह ने ग्रेग बार्कले का स्थान लिया था, जिन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुना और तीसरे कार्यकाल के लिए आवेदन नहीं किया था। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के चयन के तीन हैरतअंगेज फैसले

Team India (Photo Source: Getty)आज यानी 18 जनवरी को भारतीय टीम ने आगामी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया...

VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं चुना गया ये गेंदबाज, फिर विदर्भ के लिए 752 की औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी की बिखेरी गिल्लियां

(Image Credit- Twitter X)घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राॅफी में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर बहुत ही शानदार फाॅर्म में प्रदर्शन करते हुए नजर आए। जारी सीजन में उन्होंने विदर्भ...

VHT 2024-25: फाइनल में स्मरण रविचंद्रन ने विदर्भ के सभी गेंदबाजों की लगाई क्लास, कर्नाटक ने पांचवीं बार ट्रॉफी को किया अपने नाम

Vijay Hazare Trophy 2024-25 (Pic Source-X)आज यानी 18 जनवरी को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मैच में कर्नाटक ने विदर्भ के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस...

BCB महिला बांग्लादेश प्रीमियर लीग शुरू करने के लिए तैयार, जानें कब शुरू हो सकता है टूर्नामेंट 

Women’s Bangladesh Premier League (WBPL) (Image Credit- Twitter/X)बांग्लादेश से महिला क्रिकेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) महिला बांग्लादेश प्रीमियर...