Skip to main content

ताजा खबर

02 फरवरी, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

1) मेरे टीम के साथी मुझे…: रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, बताया किस चीज के लिए भारतीय खिलाड़ी अपने कप्तान को करते हैं जमकर ट्रोल

बीसीसीआई ने आज यानी 1 फरवरी को नमन अवार्ड 2025 का आयोजन किया था। इस शानदार इवेंट में कई धाकड़ भारतीय खिलाड़ियों को शानदार अवार्ड से सम्मानित किया गया। दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘मेरी टीम के साथी मुझे भूलने के लिए चिढ़ाते हैं। मैं अपना वॉलेट और अपना पासवर्ड भूल जाता हूं लेकिन यह सच नहीं है, यह सब दो दशक पहले होता था।’ बता दें कि, कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि रोहित शर्मा अपनी चीजों को ही भूल जाते हैं। इसी को लेकर रोहित शर्मा ने अपना पक्ष रखा।

2) जानें क्यों विराट कोहली BCCI Naman Awards 2025 में रहे अनुपस्थित?

नमन अवाॅर्ड्स के कार्यक्रम में पुरुष और महिला टीम के खिलाड़ियों सहित, पूर्व दिग्गज व बीसीसीआई पदाधिकारी मौजूद रहे। हालांकि, इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली नमन अवाॅर्ड्स में नजर नहीं आए। ऐसे में कई क्रिकेट फैंस के मन में सवाल आ रहा होगा कि जब पूरा भारतीय क्रिकेट एक जगह इकठ्ठा हुआ है, तो विराट कोहली (Virat Kohli) इसमें क्यों नहीं पहुंचे। दिल्ली बनाम रेलवे एलीट ग्रुप डी का मैच आज ही खत्म हुआ है, जिसकी वजह से विराट कोहली ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया, क्योंकि वह इतने कम समय में नमन अवाॅर्ड्स 2025 में भाग लेने के लिए दिल्ली से मुंबई नहीं पहुंच सकते थे।

3) BCCI Naman Awards 2025: सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

बीसीसीआई ने आज यानी 1 फरवरी को नमन अवार्ड 2025 का आयोजन किया। इस शानदार इवेंट में कई धाकड़ भारतीय खिलाड़ियों को शानदार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यही नहीं भारत के दिग्गज बल्लेबाज और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें कि भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने तीनों ही प्रारूपों में अपना योगदान दिया है।

4) Ranji Trophy 2024-25: सेलेक्टर्स द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जा रहे करुण नायर ने फिर दिखाया बल्ले से दम, हैदराबाद के खिलाफ ठोका शतक

जारी रणजी ट्राॅफी में एलीट ग्रुप बी शामिल विदर्भ और हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में विजय हजारे ट्राॅफी में 752 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले करुण नायर (Karun Nair) एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने में कमायाब रहे हैं। नागुपर के वीसीए ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में आज 1 फरवरी को खेल के तीसरे दिन अनुभवी भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 193 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 105 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली।

5) यूसुफ पठान दूसरों की मदद के लिए रहते हैं सबसे आगे, यह वीडियो देख आप भी हो जाएंगे उनके सबसे बड़े फैन

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान को हाल ही में एक विकलांग महिला को जेद्दा हवाई अड्डे पर उड़ान में चढ़ने के लिए मदद करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि यूसुफ पठान उन्हीं के साथ बातचीत भी कर रहे हैं और साथ ही उन्हें विकलांग महिला को मुंबई के लिए फ्लाइट में बोर्ड में मदद करते हुए भी देखा गया।

6) VIDEO: दिल्ली बनाम रेलवे रणजी मैच के बाद विराट कोहली ने बनाया फैंस का दिन, खिंचवाई जमकर तस्वीरें, आप भी देखें वीडियो

पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) करीब 12 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। उन्होंने 30 जनवरी से दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ एलीट ग्रुप डी मैच में भाग लिया। हालांकि, कोहली मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन मैच खत्म होने के बाद उनके जेस्चर ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। यह मैच जीतने के बाद कोहली दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस, ग्राउंड स्टाफ, सुरक्षाकर्मी और बाकी लोगों के साथ तस्वीरें खिंचाकर उनका दिन बनाते हुए नजर आए।

7) Womens Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र टेस्ट मैच में पारी और 122 रनों से जीत हासिल कर इंग्लैंड का वुमेन्स एशेज में किया व्हाइटवाॅश

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच वुमेन्स एशेज सीरीज खेली गई। इस सीरीज के दौरान शामिल एकमात्र टेस्ट मैच आज 1 फरवरी को दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट गाउंड पर समाप्त हुआ। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पारी और 122 रनों से जीत हासिल कर, इंग्लैंड का पूरी सीरीज में व्हाइटवाॅश कर दिया है। इस एकमात्र टेस्ट मैच को अपने नाम करने से पहले तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज को भी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अपने नाम कर लिया था।

8) नाथन लियोन ने तोड़ा पैट कमिंस का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बॉलर

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लिए और दूसरी पारी में चार विकेट लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने तेज गेंदबाज पैट कमिंस का भी रिकॉर्ड तोड़ा है। नाथन लियोन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। नाथन लियोन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 200 से अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। लियोन ने 49 मैचों में 203 विकेट चटकाए हैं, जबकि उनके साथी पैट कमिंस ने 47 मैचों में 200 विकेट लिए हैं और वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

9) अंबाती रायडू ने विराट कोहली को अकेले छोड़ देने की दी सलाह, पूर्व कप्तान को ये करने के लिए कहा

अंबाती रायडू ने एक्स पर कहा, ”इस समय विराट कोहली को रणजी की जरूरत नहीं है। उनकी तकनीक 81 शतकों तक अच्छी रही और आगे भी यह अच्छी रहेगी। किसी को भी उसे किसी भी चीज के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। उसे हर चीज के लिए फिर से अच्छा महसूस करने की जरूरत है। अंदर की चिंगारी अपने आप जलेगी। उसका सम्मान करें और उस पर विश्वास करें, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उसे अकेला छोड़ दें।”

10) घर पर श्रीलंका की हुई घनघोर बेइज्जती, मिली सबसे बड़ी हार; ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 242 रनों से रौंदा

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को श्रीलंका को गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 242 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन छह विकेट पर 654 रन पर पहली पारी घोषित करके एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। श्रीलंका ने पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 247 रन ही बना सकी।

আরো ताजा खबर

टीम इंडिया की बस के पीछे लगा क्रेजी फैन, RCB की जर्सी पहनकर पहुंचा Virat Kohli से मिलने

(Image Credit- Instagram)Virat Kohli से मिलने के लिए फैन्स हर हद को पार कर देते हैं, कई बार ये फैन्स विराट से मिलने के लिए मैदान के अंदर भी घुस...

IPL के लिए Rinku Singh कर रहे हैं खुद को तैयार, मैदान के हर कोने पर किया बल्ले से वार

Rinku Singh (Image Credit- Instagram)टी20 क्रिकेट में Rinku Singh गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाने का काम करते हैं, IPL से लेकर टीम इंडिया में रिंकू ने अपनी बल्लेबाजी से...

आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस टीम से बड़ी रिपोर्ट आई सामने, अब यह हो सकते हैं फ्रेंचाइजी के मालिक

Gujarat Titans (Image Credit- Twitter X)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरूआत जल्द होने वाली है। हालांकि आगामी सीजन से पहले गुजरात टाइटंस कैंप से एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही...

KKR के इस पूर्व खिलाड़ी ने प्रोफेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें अचानक क्यों लिया ये फैसला

Sheldon Jackson (Pic Source-X)कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी और सौराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने आज यानी 11 फरवरी को प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शेल्डन...