Skip to main content

ताजा खबर

01 फरवरी, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

India vs England, 4th T20I (Image Credit- Twitter X)

1) IND vs ENG 4th T20I Highlights : भारत ने चौथे मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, राणा-बिश्नोई ने किया कमाल

भारतीय टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और शिवम दूबे के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 181 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए।

2) Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, फखर जमां-फहीम अशरफ की वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आगामी चैंपियंस ट्राॅफी टूर्नामेंट के लिए आज 31 जनवरी को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 8 देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान की कमान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान संभालते हुए नजर आएंगे। जबकि सलमान अली आघा को रिजवान का डिप्टी बनाया गया है।

फखर जमां, बाबर आजम, उस्मान खान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ और नसीम शाह।

3) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्या तैयार हो पाएंगे पाकिस्तान के स्टेडियम? पीसीबी प्रमुख बोले- आज घोषणा कर सकता हूं कि…

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए देश की तैयारियों को लेकर उठ रही चिंताओं को दूर करने की कोशिश करते हुए शुक्रवार को कहा कि लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम तय तारीख तक टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार होंगे। नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम में मीडिया से कहा, ‘‘सीमा पार के लोगों के साथ कुछ अन्य लोग भी कह रहे थे कि ऐसा लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर ले जाया जाएगा क्योंकि स्टेडियम समय पर तैयार नहीं होंगे लेकिन मैं आज घोषणा कर सकता हूं कि हम ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं।’’

4) फिर रेस्ट पर गए मोहम्मद शमी; विकेट नहीं मिला तो सूर्यकुमार यादव ने दिखाया बाहर का रास्ता

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें फिर से आराम दिया गया है, जबकि अर्शदीप सिंह की एक बार फिर वापसी हुई है। मोहम्मद शमी ने राजकोट में खेले गए पिछले मैच करीब 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन उस मैच में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे और महंगे साबित हुए। मोहम्मद शमी राजकोट में खेले गए तीसरे मैच के दौरान महंगे साबित हुए थे। उन्होंने पहले स्पैल में दो ओवर में 15 रन दिये और 19वें ओवर में वापसी करके 11 रन दिये।

5) विराट कोहली की सलाह मानने से आकाशदीप का हुआ था बुरा हाल, अश्विन ने खोल दी पोल

आर अश्विन ने शुक्रवार को एक शो के दौरान बताया है कि कैसे विराट कोहली की एक सलाह से आकाशदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार पड़ी थी। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन ने कहा कि आकाशदीप तीसरे टेस्ट के दौरान अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन कोहली की सलाह मानने से उनकी लाइन और लेंथ खराब हुई, जिसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उठाया। आकाशदीप को ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम में शामिल किया गया।

6) Ranji Trophy 2024-25: रेलवे के खिलाफ आयुष बडोनी के 99 पर आउट होने के बाद विराट कोहली परेशान दिखे

रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने 77 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 99 रनों की शानदार पारी खेली और शतक बनाने से सिर्फ 1 रन चूक गए। वहीं, जिस तरह का शाॅट खेलकर बडोनी आउट हुए, तो उसे देखकर डगआउट में बैठे विराट कोहली काफी परेशान दिखे। बडोनी के आउट होने के बाद कोहली का रिएक्शन काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली करीब 12 साल बाद रणजी क्रिकेट में वापसी कर रहे थे।

7) रहाणे-पुजारा और बदोनी का दिल टूटा, नर्वस नाइटीज का हुए शिकार, सिर्फ एक रन से टूटा दिल

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सातवें राउंड के मुकाबले जारी है। दूसरे चरण के मैचों के दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली के लिए विराट कोहली तो वहीं कर्नाटक के लिए केएल राहुल बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। हालांकि दोनों खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। इस दौरान दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी शतक के काफी करीब पहुंचकर चूक गए। चेतेश्वर पुजारा 99, बडोनी 99 और अजिंक्य रहाणे 96 रन बनाकर आउट हुए।

8) गब्बर भी Virat Kohli का क्रेज देख रह गए दंग, सोशल मीडिया पर लिख डाली खास बात

लगातार 2 दिनों से Virat Kohli सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसका कारण है उनका दिल्ली टीम के लिए सालों बाद रणजी क्रिकेट खेलना। ऐसे में अब कई पूर्व खिलाड़ियों ने कोहली को लेकर ट्वीट किए हैं, इस लिस्ट में उनके एक करीबी दोस्त का नाम भी जुड़ गया है और उनका पोस्ट देख आप लोग भी खुश हो जाएंगे इस बार। विराट को लेकर शिखर ने अपने ट्वीट में लिखा कि-एक रणजी ट्रॉफी मैच जो एक इंटरनेशनल फाइनल मैच जैसा लगा रहा है, 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में विराट की वापसी से दिल्ली का स्टेडियम खचाखच भरा और ये क्या अद्भुत दृश्य है।

9) हर्षित राणा के नाम नायाब रिकॉर्ड, बीच मैच में मिला डेब्यू का मौका; T20I में पहली बार हुआ ऐसा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ बीच मैच में डेब्यू कर नायाब रिकॉर्ड बना दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 पुणे में खेला गया। इस मैच शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद हर्षित राणा को बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट खेलने का मौका मिला। भारतीय पारी के आखिरी ओवर में जेमी ओवरटन की गेंद दुबे के हेलमेट पर लग गई थी। जब भारतीय टीम फील्डिंग करने उतरी तो दुबे की जगह राणा मैदान पर आए। हर्षित राणा ने मैदान पर उतरते ही एक यूनीक रिकॉर्ड बनाया। वह T20I में बतौर कन्कशन सबस्टीट्यूट डेब्यू करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

আরো ताजा खबर

ILT20, 2025: पिछली बार हम काफी पास आ गए थे, लेकिन इस बार हम ट्रॉफी जरुर उठाएंगे: डेविड वॉर्नर

David Warner (Photo Source: Getty Images)ILT20, 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों...

Shubman Gill ने लिया विराट-रोहित का नाम, बड़ा खुलासा करने का किया काम

Shubman Gill, Rohit And Virat (Image Credit- Instagram)Shubman Gill का रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ अच्छा तालमेल है, साथ ही गिल दोनों के साथ 22 गज पर काफी...

IND vs ENG: भारत vs इंग्लैंड दूसरे वनडे से पहले बड़ा बवाल, पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

IND vs ENG (Photo Source: Getty Images)टी20 श्रृंखला में 4-1 से शानदार जीत दर्ज करने के बाद, भारत ने वनडे सीरीज की भी पॉजिटिव शुरुआत की है। 6 फरवरी को...

Ranji Trophy 2024-25: तमिलनाडु के खिलाफ भी जमकर बोला करुण नायर का बल्ला, इनफॉर्म बल्लेबाज ने जड़ा एक और शतक

Karun Nair (Pic Source-X)भारतीय टीम के इन्फॉर्म बल्लेबाज करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की ओर से पहले...