
India vs England, 4th T20I (Image Credit- Twitter X)
1) IND vs ENG 4th T20I Highlights : भारत ने चौथे मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, राणा-बिश्नोई ने किया कमाल
भारतीय टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और शिवम दूबे के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 181 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए।
2) Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, फखर जमां-फहीम अशरफ की वापसी
फखर जमां, बाबर आजम, उस्मान खान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ और नसीम शाह।
3) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्या तैयार हो पाएंगे पाकिस्तान के स्टेडियम? पीसीबी प्रमुख बोले- आज घोषणा कर सकता हूं कि…
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए देश की तैयारियों को लेकर उठ रही चिंताओं को दूर करने की कोशिश करते हुए शुक्रवार को कहा कि लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम तय तारीख तक टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार होंगे। नकवी ने गद्दाफी स्टेडियम में मीडिया से कहा, ‘‘सीमा पार के लोगों के साथ कुछ अन्य लोग भी कह रहे थे कि ऐसा लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर ले जाया जाएगा क्योंकि स्टेडियम समय पर तैयार नहीं होंगे लेकिन मैं आज घोषणा कर सकता हूं कि हम ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हैं।’’
4) फिर रेस्ट पर गए मोहम्मद शमी; विकेट नहीं मिला तो सूर्यकुमार यादव ने दिखाया बाहर का रास्ता
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें फिर से आराम दिया गया है, जबकि अर्शदीप सिंह की एक बार फिर वापसी हुई है। मोहम्मद शमी ने राजकोट में खेले गए पिछले मैच करीब 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन उस मैच में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे और महंगे साबित हुए। मोहम्मद शमी राजकोट में खेले गए तीसरे मैच के दौरान महंगे साबित हुए थे। उन्होंने पहले स्पैल में दो ओवर में 15 रन दिये और 19वें ओवर में वापसी करके 11 रन दिये।
5) विराट कोहली की सलाह मानने से आकाशदीप का हुआ था बुरा हाल, अश्विन ने खोल दी पोल
आर अश्विन ने शुक्रवार को एक शो के दौरान बताया है कि कैसे विराट कोहली की एक सलाह से आकाशदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार पड़ी थी। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन ने कहा कि आकाशदीप तीसरे टेस्ट के दौरान अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन कोहली की सलाह मानने से उनकी लाइन और लेंथ खराब हुई, जिसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उठाया। आकाशदीप को ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम में शामिल किया गया।
6) Ranji Trophy 2024-25: रेलवे के खिलाफ आयुष बडोनी के 99 पर आउट होने के बाद विराट कोहली परेशान दिखे
7) रहाणे-पुजारा और बदोनी का दिल टूटा, नर्वस नाइटीज का हुए शिकार, सिर्फ एक रन से टूटा दिल
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सातवें राउंड के मुकाबले जारी है। दूसरे चरण के मैचों के दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली के लिए विराट कोहली तो वहीं कर्नाटक के लिए केएल राहुल बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। हालांकि दोनों खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। इस दौरान दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी शतक के काफी करीब पहुंचकर चूक गए। चेतेश्वर पुजारा 99, बडोनी 99 और अजिंक्य रहाणे 96 रन बनाकर आउट हुए।