BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं सुनील गावस्कर, कहा- वो मुझे धोनी की याद दिलाते हैं

#image_title

Sunil Gavaskar, Hardik Pandya and MS Dhoni (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। बता दें इस टीम ने सबसे पहले प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी। इस टीम के बेहतरीन प्रदर्शन का कारण खिलाड़ियों का कमाल का फॉर्म होने के साथ-साथ इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की रणनीति भी रही है।

बता दें हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी की बदलौत ही यह टीम इस सीजन कमाल का परफॉर्म कर रही है। वहीं हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाती है।

हार्दिक की कप्तानी को देख मुझे धोनी की याद आती है- सुनील गावस्कर 

बता दें स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, वह अक्सर धोनी की प्रशंसा करने से पीछे नहीं हटते हैं ठीक उन सभी लोगों की तरह जो धोनी की करियर को फॉलो करते हैं। जब वे टॉस के लिए जाते हैं तो काफी फ्रेंडली रहते हैं और मुस्कुराते रहते हैं। लेकिन जब बात मैच की आती है तो फिर पूरी तरह से अलग ही माहौल देखने को मिलेगा। यह एक बहुत अच्छा मौका है हार्दिक पांड्या के लिए कि वह दिखा सकते हैं कि उन्होंने इन चीजों को कितनी जल्दी सीखा है।

इसके साथ ही सुनील गावस्कर ने कहा कि, जब वह पिछले साल कप्तानी कर रहे थे तो किसी को भी नहीं पता था कि क्या उम्मीद की जाए क्योंकि वह सबसे उत्साही खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हालांकि वह जिस तरह की शांति टीम में बनाए रखते हैं वह मुझे MSD की याद दिलाता है। यह एक हैप्पी टीम है, ठीक वैसा ही है जैसा हम CSK को देखते हैं। हार्दिक को इस चीज का श्रेय जरूर मिलना चाहिए।

बता दें अहमदबाद में खेले गए क्वालीफायर 2 मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 233 रन बनाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम 171 रन ही बना सकी। वहीं अब यह टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

Exit mobile version