BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘साउथ अफ्रीका में उनके जैसे खिलाड़ी की….’- अजिंक्य रहाणे को लेकर विक्रम राठौर ने कही बड़ी बात

‘साउथ अफ्रीका में उनके जैसे खिलाड़ी की….’- अजिंक्य रहाणे को लेकर विक्रम राठौर ने कही बड़ी बात

‘साउथ अफ्रीका में उनके जैसे खिलाड़ी की….’- अजिंक्य रहाणे को लेकर विक्रम राठौर ने कही बड़ी बात

Vikram Rathour Ajinkya Rahane (Photo Source: Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। पहले टेस्ट मैच में भारत ने एक इनिंग और 141 रनों से शानदार जीत हासिल की। दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से ही टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी की थी।

अजिंक्य रहाणे ने WTC फाइनल की दोनों ही पारियों में टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेली थी। जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के टेस्ट सीरीज में उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली। इससे पहले रहाणे घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में नजर आए। इसी बीच टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर जमकर रहाणे की तारीफ करते हुए नजर आए।

उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे- विक्रम राठौर

टीम इंडिया दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

विक्रम राठौर ने इंडिया टूडे पर बात करते हुए कहा, ‘उन्होंने WTC फाइनल में वास्तव में अच्छा खेला। वह हमेशा एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। खराब फॉर्म के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया जब टेक्निक की बात आती है तो आप लगातार उस पर काम करते हैं। लेकिन मेरे लिए सबसे खास बात यह रही कि वह अपने दृष्टिकोण में बहुत शांत थे।’

यह भी पढ़े- यशस्वी जायसवाल के अंदर तीनों ही प्रारूपों में खेलने की काबिलियत है: विक्रम राठौर

विक्रम राठौर ने आगे कहा, ‘वह देर तक और शरीर के करीब खेल रहे थे। उनकी वापसी के बाद से यह सबसे अनोखी बात रही है। वह अभी भी नेट्स पर उसी तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। साउथ अफ्रीका में हालात बेहतर करने के लिए आपको उनके जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत होगी।’

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने 82 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में वह मात्र 3 रन पर आउट हो गए। दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा। अजिंक्य रहाणे दूसरे टेस्ट मैच में एक शानदार पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Exit mobile version