BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘वह टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी बनेंगे…’- साई सुदर्शन को लेकर बोले अफगानी स्पिनर राशिद खान

#image_title

Sai Sudarshan Rashid Khan (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 क्वालीफायर-2 मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन फ्रेंचाइजी समेत टीम इंडिया के लिए एक शानदार खोज है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में साई सुदर्शन ने 43 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान साई सुदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।

वह सबसे अलग है- राशिद खान

राशिद खान का कहना है कि साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस के लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए एक शानदार प्रतिभा है। राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के Weekly Podcast पर बात करते हुए कहा, ‘साई सुदर्शन एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है, वह गुजरात टाइटंस समेत टीम इंडिया के लिए भविष्य में एक शानदार खिलाड़ी बनने वाला है।’

राशिद खान ने आगे कहा, ‘मेरे अनुसार मैंने उसके बारे में जो कुछ भी देखा है, वह सिर्फ इस साल नहीं खेला है। पिछले साल भी जब हमने उसे नेट्स में देखा, जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है उसकी मानसिकता, उसकी तैयारी, उसकी मेहनत, वह सबसे अलग है। अगले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के लिए एक अहम खिलाड़ी बनेगा।’

शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल करियर का तीसरा शतक

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बोर्ड पर लगाए थे। शुभमन गिल ने 60 गेंदो में 7 चौके और 10 छक्को की मदद से 129 रनों की पारी खेली थी। वहीं हार्दिक पांड्या ने (28 रन) और साई सुदर्शन ने (43 रन) की पारी खेल अहम योगदान दिया था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 18.2 ओवरों में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोहित शर्मा ने 2.2 ओवरों में 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। वहीं मोहम्मद शमी और राशिद खान के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदो में 61 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल फाइनल 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Exit mobile version