BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बाबर आजम मुझे काफी हद तक विराट कोहली की याद दिलाते हैं- Tom Moody 

#image_title

Virat Kohli, Tom Moody and Babar Azam (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट जगत में आए दिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम को लेकर तुलना होती रहती है। कई फैंस और क्रिकेट पंडितों का कहना है कि आने वाले समय में बाबर कोहली के बहुत से रिकाॅर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।

तो वहीं अब विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच टाॅम मूडी ने बड़ा बयान दिया है। मूडी को लगता है कि बाबर उन्हें कई हद तक विराट कोहली की याद दिलाते हैं।

Tom Moody ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आगामी एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बाबर आजम क्या रोल रहेगा, इस पर अधिक चर्चा करते हुए टाॅम मूडी ने स्टार स्पोर्ट के शो ‘गेम प्लान’ पर कहा- मुझे वह (बाबर आजम) काफी हद तक वैसा (विराट कोहली) लगता है। वह जिस तरीके से अपने काम को करता है वो मुझे काफी हद तक विराट कोहली की याद दिलाता है। वह मैच के दौरान पारंपरिक शाॅट खेलता है।

मूडी ने आगे कहा- वह खेल को अच्छे से समझता है और बारीके से खेल को पढ़ता है, जैसा कि विराट कोहली ने एक दशक से अधिक समय तक किया था। वह काफी अच्छी तरीके से रनों का पीछा करता है, जैसा कि कोहली करते हैं। दोनों के बीच काफी समानता है। और मैं ये नहीं कहूंगा कि विराट कोहली का एशिया कप बाबर आजम से बेहतर होगा, हो सकता है कि दोनों पर ही दबाव हो।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 से पहले सख्त हुई सरकार, ऑनलाइन सट्टेबाजी विज्ञापनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी 

Exit mobile version