BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

फैन्स का इतना प्यार देख Rishabh Pant हुए इमोशनल, हमेशा याद रखेंगे ये खास पल

फैन्स का इतना प्यार देख Rishabh Pant हुए इमोशनल हमेशा याद रखेंगे ये खास पल

फैन्स का इतना प्यार देख Rishabh Pant हुए इमोशनल हमेशा याद रखेंगे ये खास पल

Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)

दिल्ली टीम के कप्तान Rishabh Pant का फैन्स के बीच एक अलग ही क्रेज है, जो मैदान के अंदर और बाहर देखने को कई बार मिलता है। वहीं मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पंत ने अपने कई फैन्स का दिन बना दिया, जिसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

Rishabh Pant का बल्ला मचा रहा है हल्ला

भले ही इस सीजन दिल्ली टीम का प्रदर्शन दमदार नहीं हो रहा है, लेकिन कप्तान Rishabh Pant ने अपने प्रदर्शन से सनसनी मचा रखी है। अभी तक खेले गए 9 मैचों में पंत के बल्ले का पराक्रम देखने को मिला है, जहां इस खिलाड़ी ने 342 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतक भी निकले हैं।

अपने फैन्स के साथ Rishabh Pant का ये ‘लव अफेयर’

*दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई के मैच से पहले पंत का एक वीडिया आया सामने।
*वीडियो में अभ्यास के बीच Rishabh Pant नजर आए अपने फैन्स के साथ।
*इस दौरान पंत ने फैन्स को दिए ऑटोग्राफ और उनके साथ में ली सेल्फी भी।
*वहीं अपने बीच कप्तान पंत को देख ये फैन्स उत्साह से नजर आए लबरेज।

Rishabh Pant ने कुछ ऐसे किया अपने फैन्स को खुश

View this post on Instagram

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

वानखेड़े में मिली हार का बदला लेना चाहेगी DC टीम

इस समय दिल्ली टीम अंक तालिका के 6वें स्थान पर है, जहां इस टीम ने कुल 9 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को 4 में जीत मिली है और 5 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली टीम का सामना इस सीजन में मुंबई टीम से एक बार हो चुका है, जहां दोनों टीमों के बीच वानखेड़े में मैच खेला गया था। जहां इस मैच को मुंबई टीम ने अपने नाम किया था और उस मैच में छक्कों की खूब बारिश हुई थी, ऐसे में आज दिल्ली टीम उस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी और अहम 2 अंक अपने खाते में डालने का प्रयास करेगी।

मैच से पहले कड़ी तैयारी की थी दिल्ली टीम के खिलाड़ियों ने

View this post on Instagram

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

Exit mobile version