BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

जसप्रीत बुमराह ने ऐसा क्या ट्वीट कर दिया की, आकाश मधवाल को नींद नहीं आ रही है!

#image_title

Akash Madhwal And Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter)

 

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी आकाश मधवाल (Akash Madhwa) रात से खबरों में बने हुए हैं, LSG के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में इस खिलाड़ी ने अपनी ऐसी छाप छोड़ी की हर कोई आकाश की ही बात कर रहा है। दूसरी ओर अब मधवाल के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी एक खास ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

आकाश मधवाल के आगे LSG टीम ने टेके घुटने

जी हां, मुंबई के इस धाकड़ गेंदबाज ने LSG को घुटने पर ला दिया, जहां अपने स्पेल में आकाश मधवाल ने सिर्फ 5 रन दिए और LSG के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। साथ ही मधवाल के लिए पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने भी एक खास ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की कहानी बताई है।

जसप्रीत बुमराह का ट्वीट पढ़, आकाश मधवाल के उड़े होश!

*तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया आकाश के लिए खास ट्वीट।
*ट्वीट में बुमराह ने आकाश मधवाल की जमकर की है तारीफ।
*साथ ही मधवाल ने भी बुमराह के ट्वीट पर दिया अपना रिएक्शन।
*उस ट्वीट के साथ खुद की फोटो की मधवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट।

जसप्रीत बुमराह का वो वायरल हुआ ट्वीट

What a spell from Akash Madhwal🔥🔥🔥. Congratulations @mipaltan, great win 🙌🏾

— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) May 24, 2023

बुमराह के ट्वीट पर आकाश मधवाल का रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

फाइनल में जाने के लिए होगी आखिरी जंग

दूसरी ओर चेन्नई टीम पहले से ही IPL 2023 के फाइनल में पहुंच गई है, अब दूसरी टीम का इंतजार है। ये दूसरी टीम कल यानी की 26 मई की रात को मिल जाएगी, जहां मुंबई और गुजरात के बीच क्वालीफायर 2 खेला जाएगा और इसी जीतने वाली टीम चेन्नई के खिलाफ फाइनल खेलेगी।

Exit mobile version