BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

गुजरात टाइटंस को हराना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि उनके पास कई मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं: एरोन फिंच

#image_title

Gujarat Titans (Pic Source-Twitter)

मुंबई इंडियंस के बेहतरीन कप्तान रोहित शर्मा को इस चीज की जमकर बधाई मिल रही है कि उन्होंने अपनी टीम की कप्तानी इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में काफी अच्छी तरह से की। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी निराशाजनक तरीके से हुई थी लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए इस सीजन के क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बनाई।

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर प्रशंसा की है। इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने एक बार फिर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने सच में काफी अच्छी कप्तानी की। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले रोहित को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था क्योंकि टीम के पास जसप्रीत बुमराह भी नहीं थे। हालांकि उन्होंने अपनी टीम की कमान काफी अच्छी तरह से संभाली।’

बता दें, मुंबई इंडियंस को क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। गुजरात टाइटंस पिछले सीजन की विजेता है और इस सीजन में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जो भी टीम क्वालीफायर 2 को अपने नाम करेगी वो 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन का फाइनल खेलेगी।

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने गुजरात टाइटंस टीम की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि, ‘गुजरात टाइटंस काफी मजबूत टीम है और उनको हराना इसलिए बहुत ही मुश्किल है क्योंकि इनके पास काफी मैच जिताऊ खिलाड़ी है। उनके पास राशिद खान भी है जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर में से हैं। टीम की तेज गेंदबाजी भी काफी अच्छी है और कप्तान हार्दिक पांड्या ने कप्तानी भी काफी जबरदस्त की है।’

हरभजन सिंह ने भी गुजरात टाइटंस की जमकर प्रशंसा की

भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस टीम की जमकर प्रशंसा की है। हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कहा कि, ‘रोहित शर्मा बहुत ही ठंडे दिमाग के कप्तान है। उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वो बड़े आराम से युवा खिलाड़ियों को समझाते हैं। अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ वो ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं। उनके दिमाग में सफलता नहीं घूमती है और वो अपने सीनियर खिलाड़ियों का भी काफी सम्मान करते हैं।

गुजरात टाइटंस को लेकर उन्होंने कहा कि, ‘गुजरात टाइटंस के पास मोहम्मद शमी है और उनके जैसा गेंदबाज हर टीम चाहती है कि उनके पास हो। वो नई गेंद से भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अंतिम ओवर में काफी अच्छी योर्कर फेंकते हैं। उनकी स्विंग गेंदबाजी को खेलना बहुत ही मुश्किल है।’

Exit mobile version